मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019My report  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019तमिलनाडु में बिहारियों पर जुल्म के फेक वीडियो बहुत देखे, अब देखिए असली हालात

तमिलनाडु में बिहारियों पर जुल्म के फेक वीडियो बहुत देखे, अब देखिए असली हालात

फेक न्यूज वीडियो के वायरल होने के बाद चेन्नई छोड़ रहे प्रवासी मजदूरों से बातचीत

इशिता सिंह राजपूत
My रिपोर्ट
Published:
<div class="paragraphs"><p>Bihar-Tamil Nadu Migrant Workers Row Update</p></div>
i

Bihar-Tamil Nadu Migrant Workers Row Update

(Photo: Quint Hindi)

advertisement

पिछले कुछ दिनों में, तमिलनाडु (Tamil Nadu) में उत्तर भारतीय राज्यों के मजदूरों के साथ मारपीट और उत्पीड़न का दावा करने वाले वीडियो वायरल हुए. इसके कारण राज्य भर में फैली दहशत के बीच बिहार (Bihar) और उत्तर प्रदेश के कई प्रवासी श्रमिकों ने चेन्नई छोड़ दिया है.

7 मार्च को मैं कुछ मजदूरों से बात करने और स्थिति का जायजा लेने के लिए चेन्नई सेंट्रल रेलवे स्टेशन गयी.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

तेजी से फैली फेक न्यूज ने प्रवासी श्रमिकों में दहशत पैदा कर दी है.

(द क्विंट द्वारा एक्सेस)

ऐसा लगता है कि उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के प्रवासी मजदूर आलमगीर अली भी फेक न्यूज के जाल में फंस गए हैं. उन्होंने कहा,

"मैंने एक खबर देखी है जिसमें लिखा था कि यूपी और बिहार के लोग 20 मार्च तक अपने घरों को वापस चले जाएं. 21-22 मार्च के बाद तमिलनाडु में दिखे तो उन्हें मार दिया जाएगा."

आलमगीर 12-13 साल से चेन्नई में रह रहे हैं. आलमगीर ने कहा, "मैं 2009-10 से यहां रह रहा हूं. अभी के माहौल के कारण, मैं घर वापस जा रहा हूं. मेरे परिवार वाले परेशान हो रहे हैं. वे मुझे घर वापस आने के लिए कह रहे हैं. उनका कहना है कि कुछ महीनों बाद वापस चले जाना. मेरे कई साथी वापस जाने की योजना बना रहे थे लेकिन उन्हें वेतन नहीं मिला है, इसलिए वे नहीं आ सके. मुझे मेरी मां ने यात्रा के लिए कुछ पैसे भेजे थे."

जोधपुर, हैदराबाद, कोयम्बटूर जैसे अलग-अलग स्थानों से कई असंबंधित वीडियो शेयर किए जा रहे हैं और उन्हें तमिलनाडु में हिंदी भाषी प्रवासी श्रमिकों पर हमले के रूप में फैलाया जा रहा है.

मैंने प्रवासी मजदूरों से पूछा कि क्या उन्होंने इन खबरों को वेरिफाई किया है या उत्पीड़न या मारपीट की ऐसी कोई घटना देखी है. उन्होंने मुझे बताया कि उन्होंने खुद वीडियो की पुष्टि नहीं की है लेकिन वे डरे हुए हैं. उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि उन्होंने स्वयं कुछ भी नहीं देखा था.

बिहार के सीतामढ़ी जिले के दिनेश चेन्नई में एक चाय की दुकान पर काम करते हैं. उन्होंने कहा,

"मौजूदा हालात के बारे में मैंने कुछ लोगों से बात की है. उन्होंने कुछ वीडियो भेजे हैं. और वीडियो देखकर हम थोड़े डरे हुए हैं क्योंकि वीडियो में दिख रहा है कि किसी के साथ मारपीट कर उसकी हत्या की जा रही है.”

एक दूसरे प्रवासी मजदूर ने बात करते हुए कहा,

"हम यहां काम कर रहे हैं लेकिन कुछ भी गलत होते नहीं देखा है. मैं एक बस कंडक्टर हूं. बहुत से लोग, जिन्होंने लौटने की योजना बनाई थी, डर के कारण वापस नहीं आ रहे हैं. उनमें से कुछ ने अपने टिकट रद्द कर दिए. यहां के कर्मचारियों का कहना है कि वे घर जाना चाहते हैं, लेकिन मैं उन्हें यह समझाने की कोशिश कर रहा हूं कि यहां कुछ भी गलत नहीं है. मैं जगह-जगह घूम रहा हूं, और सब कुछ ठीक लग रहा है."

मेरे साथ अपनी बातचीत में आलमगीर ने दोहराया कि प्रवासियों ने खुद न ऐसी मारपीट देखी है और न ही ऐसी किसी घटना का सामना किया है.

"मेरे कई तमिल दोस्त हैं. हम साथ में बाइक पर घूमते फिरते हैं. मेरे साथ कुछ कभी गलत नहीं हुआ है.
आलमगीर

तमिलनाडु सरकार फेक न्यूज पर एक्शन ले रही है. मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने एक बयान में कहा, "तमिलनाडु सरकार और आम लोग हमारे प्रवासी भाइयों की रक्षा के लिए खड़े होंगे." मंगलवार 7 मार्च को सीएम प्रवासी श्रमिकों से बात करने भी निकले थे. हमें उम्मीद है कि इससे प्रवासी श्रमिकों के मन से डर और तनाव कम होगा.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT