Home My report गुरुग्राम: फ्लैट बायर्स को 10 साल से सपने ही दिखा रहा BPTP
गुरुग्राम: फ्लैट बायर्स को 10 साल से सपने ही दिखा रहा BPTP
कंस्ट्रक्शन में लापरवाही और कभी न पूरी होने वाली समयसीमा से परेशान फ्लैट खरीदार
संचित कपूर
My रिपोर्ट
Published:
i
बढ़ती फाइनेंशियल दिक्कतों के बीच, फ्लैट पजेशन को लेकरटूट रहा खरीदारों के सब्र का बांध
(फोटो: क्विंट हिंदी)
✕
advertisement
वीडियो एडिटर: अभिषेक शर्मा वीडियो प्रोड्यूसर: आस्था गुलाटी
हम फ्लैट खरीदारों का एक ग्रुप है, जिन्होंने गुरुग्राम के सेक्टर 37 में BPTP के ‘पार्क स्पेसियो’ प्रोजेक्ट का अपार्टमेंट बुक किया था. 2010 में, फ्लैट की बुकिंग के समय, हमें आश्वासन मिला था कि प्रोजेक्ट 36 महीने के भीतर पूरी हो जाएगी, और मार्च 2014 तक फ्लैट खरीदारों को पजेशन दे दी जाएगी. अब 5 साल से ज्यादा समय बीत गया लेकिन इसकी कोई उम्मीद नजर नहीं आ रही.
प्रोजेक्ट को लेकर BPTP के साथ कई फॉलो-अप मीटिंग्स, ईमेल और फोन कॉल के बाद भी, बिल्डर हमें सिर्फ झूठे वादे देते हैं.
“मैंने मेरे फ्लैट पर 60 लाख रुपये से ज्यादा खर्च किए हैं. कॉन्ट्रैक्ट के मुताबिक मेरा काम सिर्फ उन्हें पैसा देना था, और इससे ज्यादा कुछ नहीं. वे मुझे पूरा फ्लैट देने वाले थे. साढे़ 9 साल बाद भी वे मुझे फ्लैट नहीं दे पाए हैं.”
<b>नैनार वेंकट रमण, फ्लैट खरीदार</b>
बढ़ती फाइनेंशियल दिक्कतों के बीच अब फ्लैट पजेशन को लेकर खरीदारों के सब्र का बांध टूट रहा है.
“जब मेरी शादी होने वाली थी, मैंने सोचा था कि मैं अपनी पत्नी को इस अपार्टमेंट में लाऊंगा, लेकिन हम इस पल का आनंद नहीं ले पाएं क्योंकि फ्लैट तैयार नहीं था. फिर, हमने सोचा कि जब तक हम फैमिली प्लानिंग करेंगे तब तक ये तैयार हो जाएगा. हमारी बेटी पैदा हुई लेकिन तब भी ये फ्लैट तैयार नहीं हुआ था. हम उस पल से भी चूक गए.”
<b>जसविंदर, </b><b>फ्लैट खरीदार</b>
इस मामले परक्विंट ने BPTP के प्रवक्तासे भी बात की. उनका कहना है कि,
“ये प्रोजेक्ट RERA पंचकुला के साथ रजिस्टर्ड है. हमें भरोसा है कि हम 6 से 8 महीने के अंदर ही कंस्ट्रक्शन पूरा कर लेंगे. हम बिजली और प्लंबिंग का काम पहले ही पूरा कर चुके हैं और ये प्रोजेक्ट अब खत्म होने की कगार पर है. साइट पर काम चल रहा है और हमारे पास फिलहाल 300 से ज्यादा लोगों का एक वर्कफोर्स है, जो हर दिन बढ़ रहा है. हमने पिछले सप्ताह ही ग्राहकों के साथ मुलाकात की है और आश्वासन दिया कि हम दिसंबर 2019 तक प्रोजेक्ट पूरा कर देने की कोशिश में हैं.”
रोहित मोहन, वाइस प्रेसिडेंट, मार्केटिंग और कस्टमर सर्विस- BPTP