मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019My report  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019पंजाब यूनिवर्सिटी की छात्राओं को रात में क्यों सड़क पर उतरना पड़ा?

पंजाब यूनिवर्सिटी की छात्राओं को रात में क्यों सड़क पर उतरना पड़ा?

पंजाब यूनिवर्सिटी के इतिहास में पहली बार कोई लड़की पंजाब यूनिवर्सिटी स्टूडेंट काउंसिल यानी छात्र संघ की अध्यक्ष बनी

क्विंट हिंदी
My रिपोर्ट
Published:
(फोटो: The Quint)  
i
null
(फोटो: The Quint)  

advertisement

''रोके तैनू केहदा है, आधा अंबर तेरा है.''
(तुम्हें कौन रोकेगा, आधा आकाश तुम्हारा है)

पिछले कुछ दिनों से 'गेड़ी रूट'-पंजाब यूनिवर्सिटी के गर्ल्स हॉस्टल के पास की सड़क का नजारा बिल्कुल बदला-बदला सा दिख रहा है. इस रोड पर आमतौर पर लक्जरी गाड़ियों में तेज आवाज में पंजाबी गाने बजाते हुए लड़के दिखते थे. लेकिन इन दिनों रात के समय सैकड़ों की तादाद में यूनिवर्सिटी की छात्राएं आजादी और पुरुष प्रधान समाज के अंत करने वाले नारे लगा रही है.

राजनीति में महिलाओं के प्रतिनिधित्व के जरिए पुरुष प्रधान समाज को तोड़ने के मामले में, पंजाब यूनिवर्सिटी (पीयू) में इस साल कई बार इतिहास लिखा गया है. हाल ही में, पंजाब यूनिवर्सिटी के इतिहास में पहली बार कोई लड़की पंजाब यूनिवर्सिटी कैंपस स्टूडेंट काउंसिल (पीयूसीएससी) यानी छात्र संघ की अध्यक्ष बनी. उनकी जीत ने देश को और विशेष रूप से यूनिवर्सिटी प्रशासन को एक कड़ा संदेश देने का काम किया.

दूसरी बार फिर से 29 अक्टूबर को इतिहास लिखा गया, जब छात्राओं ने हॉस्टल टाइमिंग को लेकर विरोध प्रदर्शन निकाला. एसएफएस और ऑल इंडिया स्टूडेंट एसोसिएशन (आईसा) और पंजाब स्टूडेंट्स यूनियन के नेतृत्व में यह विरोध प्रदर्शन शुरू किया गया.
(फोटो: The Quint)  

पंजाब यूनिवर्सिटी की छात्राएं गर्ल्स हॉस्टल के कड़े नियमों और बंदिशों का विरोध कर रही हैं और इसके खिलाफ आंदोलन पर उतरने को मजबूर हुई. यूनिवर्सिटी में एक ही तरह के हॉस्टल हैंडबुक होने के बावजूद लड़कों पर कोई रोक-टोक नहीं है, लेकिन लड़कियों के लिए कई तरह की पाबंदियां है. रात 11:30 बजे के बाद हॉस्टल में आने पर और रात 9 बजे अटेंडेंस लगाने से भूल जाने पर यूनिवर्सिटी डीन ऑफिस छात्राओं से जुर्माना वसूलता है. लेकिन हॉस्टल में रहने वालों लड़कों के साथ ऐसा बिल्कुल भी नहीं होता.

यह बिल्कुल गलत है कि गर्ल्स हॉस्टलों में ऐसे कड़े नियम हैं, वहीं ब्यॉज हॉस्टल के गेट 24x7 खुले रहते हैं. छात्र-छात्राओं के बीच का ये भेदभाव पूरी तरह से हमारे पुरुष प्रधान समाज और उनकी दकियानूसी सोच को दिखाता है.

(फोटो: The Quint)  

आंदोलन के पहले हफ्ते में यूनिवर्सिटी अधिकारियों ने इसे हरसंभव नजरअंदाज करने की कोशिश की. उन्हें इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ा की हॉस्टल की लड़कियां रात में कैंपस से बाहर सोई हुई है.

हर साल हॉस्टल की लड़कियों की तरफ से आजादी की मांग करने पर यूनिवर्सिटी प्रशासन उन्हें लॉलीपॉप थमाने का काम कर रहा है. उन्हें पूरी तरह से आजादी नहीं दी जा रही है. वहीं एबीवीपी और आईएसए जैसे संगठन भी इस आंदोलन को खत्म करने में लगे हुए हैं.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

सोशल मीडिया पर भी काफी लोग लड़कियों के इस आंदोलन का विरोध कर रहे हैं और हॉस्टल की पाबंदियों को सही ठहरा रहे हैं. कुछ लोग महिला सुरक्षा के नाम पर हॉस्टल की बंदिशों को सही ठहरा रहे हैं, तो कुछ को लगता है कि पूरी तरह से आजादी मिलने पर लड़कियां इसका दुरुपयोग करेंगी.

(फोटो: The Quint)  

भगवा सपोर्टर हमारे आंदोलन को रोकने का काम कर रहे हैं, और चिल्ला रहे हैं कि 'भारतीय संस्कृति का क्या होगा?' लेकिन हमारे आंदोलन का विरोध करने वाले लोगों को ये बात समझ में क्यों नहीं आती कि हॉस्टल में समय की पाबंदी हटा लेने का यह बिल्कुल भी मतलब नहीं है कि लड़किया पूरी रात हॉस्टल से बाहर ही रहेंगी. हम केवल अपने हक के लिए लड़ाई लड़ रहे हैं.

हमारे आंदोलन का विरोध करने वाले काफी लोगों का तर्क है कि लड़कियों के पेरेंट्स इस बात के लिए बिल्कुल भी नहीं राजी होंगे. लेकिन मेरा मानना है कि यूनिवर्सिटी को हमारे पेरेंट्स को इस बात का भरोसा दिलाना चाहिए कि कैंपस उनकी बेटियों के लिए पूरी तरह सेफ है. हमारे देश के पेरेंट्स अपनी बेटियों को आईआईएसईआर, आईआईटी और आईआईएम जैसे संस्थानों में खुशी-खुशी भेजते हैं, जहां 24X7 गर्ल्स हॉस्टल खुले रहते हैं. वहीं कुछ यूनिवर्सिटी महज महिला सुरक्षा के नाम पर गर्ल्स हॉस्टल में लड़कियों के लिए कई तरह की बंदिशें लगाने का काम कर रही है.

(फोटो: The Quint)  

हमारे पुरुष प्रधान समाज को बदलने की जरूरत है. जब लड़का-लड़की एक समान की बात की जाती है तो फिर लड़कियों के लिए आज तक पाबंदी क्‍यों? इन पाबंदियों को खत्म कर समाज को एक पॉजिटिव मैसेज दिया जा सकता है. पीयू प्रशासन की ओर से छात्राओं पर बंदिश ठीक नहीं है. गर्ल्स हॉस्टल में एंट्री को लेकर तय नियमों को बदला जाए. छात्राओं को 24 घंटे हॉस्टल में एंट्री की अनुमति दी जानी चाहिए.

जैसा कि कहा जाता है कि जब आजादी नहीं दी जाती है तो उसे हासिल किया जाता है. हमें पूरा भरोसा है कि पंजाब यूनिवर्सिटी की छात्राएं अपनी आजादी हासिल करके ही दम लेगी.

(लेखिका कनुप्रिया पंजाब यूनिवर्सिटी, चंडीगढ़ की स्टूडेंट यूनियन की पहली महिला प्रेसिडेंट हैं. वह लेफ्ट पार्टी की स्टूडेंट विंग स्टूडेंट्स फॉर सोसाइटी पार्टी (एसएफएस) की पार्टी पर हाल ही में चुनाव जीती हैं. एफएसएस ने भी पहली बार इस यूनिवर्सिटी में जीत दर्ज की है. )

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT