advertisement
वीडियो एडिटर: प्रशांत चौहान
वीडियो प्रोड्यूसर: आस्था गुलाटी
माहिम ईस्ट में एक पुराना नाला प्लास्टिक और औद्योगिक कचरे से भरा हुआ है. नाला मीठी नदी से मिलता है और माहिम क्रीक से अरब सागर में बह जाता है. ये नाला स्थानीय लोगों के कूड़े और कचरे से अटा पड़ा है.
नाले को हर मॉनसून में साफ किया जाता है. कचरे को क्रेन से निकाला जाता है. धारावी के लोगों का कहना है कि इसे कभी भी पूरी तरह साफ नहीं किया गया है. सफाई तभी होती है जब मॉनसून आता है. इसी मसले पर हमने कुछ लोगों से बात की.
धारावी में रहने वाली लक्ष्मी का कहना है कि ज्यादातर लोग कचरा डालने में भी लापरवाही करते हैं
एक दुकान के मालिक दीपक ने बताया कि जब वो छोटे थे तब से ऐसी ही स्थिति है.
इस तरह से नाले में गंदगी भरी होने से बीमारियां फैल रही हैं.
ललिता भी अन्य लोगों की तरह यहां के हालात से परेशान है.
नाला कचरे को माहिम बीच तक ले जाता है, जिससे समुद्र का पानी प्रदूषित होता है और समुद्री जीव-जंतुओं को नुकसान पहुंचाता है. कई सामाजिक कार्यकर्ता मुंबई के समुद्र तटों को साफ करने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन अगर समुद्र में फिर से प्लास्टिक जमा हो जाए तो उनकी सारी मेहनत बेकार जाएगी. स्थानीय लोगों को भी ऐसे में अपनी जिम्मेदारी समझने की जरूरत है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined