मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019My report  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019"दिन में केवल 10 मिनट पानी मिलता है"- केजरीवाल की दिल्ली का दर्द बताती रिपोर्ट

"दिन में केवल 10 मिनट पानी मिलता है"- केजरीवाल की दिल्ली का दर्द बताती रिपोर्ट

Delhi: आनंद विहार में DDA Flats के निवासी भारी जलसंकट का सामना कर रहे हैं

बीएस वोहरा
My रिपोर्ट
Published:
<div class="paragraphs"><p>"दिन में केवल 10 मिनट पानी मिलता है"- केजरीवाल की दिल्ली का दर्द बताती रिपोर्ट</p></div>
i

"दिन में केवल 10 मिनट पानी मिलता है"- केजरीवाल की दिल्ली का दर्द बताती रिपोर्ट

(फोटो- क्विंट)

advertisement

पानी किसी भी जीवित प्राणी की सबसे बुनियादी जरूरतों में से एक है. गर्मी के दिनों में इसकी जरूरत और भी ज्यादा बढ़ जाती है.लेकिन क्या होगा जब आपके पास अपनी दैनिक जरूरतों के लिए पर्याप्त पानी नहीं हो?

मैं पूर्वी दिल्ली के आनंद विहार (East Delhi's Anand Vihar) में डीडीए फ्लैटों के निवासियों से मिला, जो पानी की गंभीर कमी का सामना कर रहे हैं. उनकी शिकायत है कि उन्हें अपनी दैनिक जरूरतों के लिए पर्याप्त पानी नहीं मिलता है.

हम यहां पानी की आपूर्ति के मुद्दों का सामना कर रहे हैं. दिल्ली जल बोर्ड से आपूर्ति बहुत कम है. हमें केवल 10 मिनट का समय मिलता है. पानी की पूर्ति के लिए और वह पानी भी इतना गंदा है कि आप इसे पीने के बारे में सोच भी नहीं सकते. यह किसी काम का नहीं रहता है. यह सीवेज के पानी की तरह रहता है."
दीपा कक्कड़,स्थानीय निवासी

हाउसिंग सोसाइटी के एक अन्य निवासी समीर शर्मा कहते हैं की,"पानी लगभग 6:45 बजे (हर दिन) आता है और पानी का प्रेशर बहुत कम रहता है. जिस वजह से किसी को भी ठीक से पानी नही मिल पाता है. यह गंदा रहता है और पीने योग्य नहीं होता है."

करीब चार साल से ये लोग पानी की समस्या से जूझ रहे हैं,लेकिन कोई विकल्प नहीं बचा है, उन्हें कहीं और से ही पानी खरीदना पड़ता.

हम प्रतिदिन 20 लीटर की एक बोतल खरीदते हैं. इसे खरीदने के लिए, हम सिक्योरिटी डिपॉजिट के रूप में 150 रुपये देते हैं, और प्रत्येक बोतल की कीमत 90 रुपये है. हम अपने बच्चों के लिए फल नहीं खरीदते हैं, क्योंकि हमारे लिए पानी अधिक महत्वपूर्ण है. मेरे तीन बच्चे हैं और वे सभी पढ़ रहे हैं. हमें उनकी जरूरतों का त्याग करना पड़ता है क्योंकि पानी खरीदना हमारी प्राथमिकता है."
दीपा कक्कड़,स्थानीय निवासी
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

वही फ्लैट्स में रहने वालों में से एक प्रतीक त्रिपाठी कहते हैं कि हम पार्क में इस्तेमाल होने वाले पानी का सेवन कर रहे हैं और स्थिति बहुत खराब है. मेरे पास घर पर एक मरीज है. मरीज की पानी की जरूरतों को पूरा करना मेरे लिए बहुत मुश्किल है. कई पंप लगाने के बाद भी आपूर्ति की समस्या खत्म होती नजर नहीं आ रही है.

सोसाइटी के एक अन्य निवासी विनोद ने मुझे पानी की टंकी दिखाई जिससे फ्लैटों में पानी की आपूर्ति की जाती है.

दिल्ली जल बोर्ड का एक कार्यकारी हर दिन सुबह 6:45 बजे पानी की आपूर्ति शुरू करने के लिए आता है. यहां मौजूद पानी 1-2 स्तर (टैंक के अंदर) से अधिक नहीं रहता है. यहां करीब 7 लेवल हैं और हमारे पास 138 फ्लैट हैं. इसमें से अधिकांश खाली है. फिर भी पानी की पूर्ति ठीक से नही हो पाती है.
विनोद, स्थानीय निवासी

दिल्ली जल बोर्ड को कई शिकायतें की गई हैं, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो रहा है. जैसे-जैसे तापमान बढ़ रहा है, निवासियों को डर है कि उन्हें पानी की कमी के साथ एक और गर्मी का सामना करना पड़ सकता है.

(माई रिपोर्ट ब्रांडेड स्टोरीज हैं जो नागरिक पत्रकारों द्वारा क्विंट को सबमिट की जाती हैं. हालांकि क्विंट इन्हें छापने से पहले सभी पक्षों के दावों/आरोपों की जांच करता है, बावजूद इसके रिपोर्ट और ऊपर व्यक्त विचार नागरिक पत्रकार के अपने हैं. क्विंट न तो समर्थन करता है और न ही उस के लिए जिम्मेदार है.)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT