advertisement
वीडियो एडिटर: पूर्णेंदु प्रीतम
वीडियो प्रोड्यूसर: आस्था गुलाटी
29 सितंबर, रविवार को BPTP पार्क के सेक्टर 81 के पास घर खरीदारों ने प्रदर्शन किया, घर खरीदारों की शिकायत है कि उन्हें पिछले 10 सालों से फ्लैट नहीं मिला है. घर खरीदार सुरेंद्र सिंह का कहना है, “BPTP ने वादा किया था कि 2012 के अंत तक घर का पजेशन दे देंगे, पैसे तो पूरे ले लिए पर घर देने के नाम पर खंडहर पड़े हैं.”
प्रदर्शनकारियों ने BPTP के सेक्टर 81 के सामने स्थित सेल्स कार्यालय पर धरना देकर BPTP प्रोजेक्ट 81 के अधूरे काम को जल्द से जल्द पूरा करने की मांग की. BPTP ने पिछले कई सालों से कंस्ट्रक्शन का काम बिल्कुल बंद किया हुआ है जबकि सभी फ्लैट खरीदारों ने 90 से 95% का भुगतान कर दिया है.
BPTP पार्क 81 के घर खरीदार, फ्लैट न मिलने के कारण दोहरी मार झेल रहे हैं. एक तरफ बैंक के लोन की EMI देनी पड़ रही है और दूसरी तरफ जिस घर में रह रहे है उसका किराया अलग से भर रहे हैं.
बसंत नेवाल ने भी BPTP पार्क में घर खरीदा है. उनका कहना है कि- 'अपने पिता की सारी पेंशन इसमें इंवेस्ट कर दिया, लेकिन अब भी हमें घर नहीं मिला है. आज भी हम बैंक का लोन भर रहे हैं और जिस सोसाइटी में रहते हैं उसका भी किराया दे रहे हैं.
प्रदर्शनकारियों का उद्देश्य है कि BPTP पार्क 81 के सभी आधे-अधूरे प्रोजेक्ट को बिना देरी किए पूरा किया जाए. प्रदर्शनकारियों के साथ सोसाइटी में 2-3 वर्षों से रह रहे लोग भी जुड़ गए. सभी निवासियों की ये शिकायत थी कि BPTP ने जो भी वादे किए, सभी वादों को पूरा नहीं किया है. जरूरी सुविधाएं जैसे कि सीवर, साफ पानी, बिजली, सड़क, क्लब, पार्क की सुविधाएं नहीं दी गई हैं. लेकिन BPTP इस सभी सुविधाओं का पैसा मेंटेनेंस के रूप में ले रही है.
प्रदर्शनकारियों ने वहां मौजूद पत्रकारों को बताया कि अधूरे फ्लैटों का काम शुरू न होने और सुविधाएं नहीं मिलने पर आगे भी धरना प्रदर्शन जारी रहेगा.
(सभी 'माई रिपोर्ट' ब्रांडेड स्टोरिज सिटिजन रिपोर्टर द्वारा की जाती है जिसे क्विंट प्रस्तुत करता है. हालांकि, क्विंट प्रकाशन से पहले सभी पक्षों के दावों / आरोपों की जांच करता है. रिपोर्ट और ऊपर व्यक्त विचार सिटिजन रिपोर्टर के निजी विचार हैं. इसमें क्विंट की सहमति होना जरूरी नहीं है.)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined