मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019My report  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019चंडीगढ़ के थियेटर में दिखी सिविल सर्विस अधिकारी की गुंडागर्दी

चंडीगढ़ के थियेटर में दिखी सिविल सर्विस अधिकारी की गुंडागर्दी

मैं ये जानना चाहता हूं कि कोई सरकारी अधिकारी बुधवार दोपहर थियेटर में क्या कर रही थी

क्विंट हिंदी
My रिपोर्ट
Updated:
(फोटो: Harsh Sahani/The Quint)
i
null
(फोटो: Harsh Sahani/The Quint)

advertisement

पिछले महीने 10 अक्टूबर को चंडीगढ़ में मेरे साथ एक ऐसी घटना हुई, जिसने मुझे हिलाकर रख दिया. सेक्सुअल हैरासमेंट, या छेड़खानी जैसी ये घटना तो नहीं थी, लेकिन इस घटना ने हमारे समाज में मौजूद लोगों की सोच का आईना दिखाने का जरूर काम किया है.

चंडीगढ़ के एलांते मॉल के पीवीआर में मैं अपने पिता के साथ अंधाधुंध फिल्म की 3:10 का शो देख रख रहा था. इंटरवल से करीब 20 मिनट पहले मेरे सामने की लाइन में किसी ने अपना मोबाइल फोन निकाला, जिसकी रोशनी बिल्कुल मेरी आंखों पर पड़ रही थी. इंटरवल होने तक और हॉल में लाइट आने तक वह इंसान मोबाइल पर इमेल लिखने में व्यस्त रहा, मुझे लगातार परेशानी हो रही थी, क्योंकि मोबाइल की रोशनी मेरी आंखों को लगातार चुभ रही थी और मैं सही से फिल्म नहीं देख पा रहा था.

इंटरवल के दौरान जब मैं उस सीट पर गया तो देखा कि एक युवा महिला अपने फोन के साथ व्यस्त थी. मैंने उनसे पूछा कि हॉल में मूवी देखने के दौरान बेसिक नियमों का पालन क्यों नहीं कर रही. सिनेमा शुरू होने से पहले ही मोबाइल स्वीच ऑफ करने का बकायदा इंस्ट्रक्शन भी दिया जाता है. मेरे सवाल करने पर वह गुस्से में बोली कि उसे एक जरूरी मेल करना था. मैंने उससे कहा कि अगर जरूरी मेल था तो आप बाहर जाकर भी भेज सकती थी. इसका कोई जवाब उसके पास नहीं था.

इतने में उसके साथ बैठा हट्टा कट्ठा पुरुष साथी ने गुस्से में मेरे से कहा कि तुम इस तरह का व्यवहार क्यों कर रहे हो. तुम महिला के साथ विनम्रता के साथ क्यों नहीं पेश आए. मैंने सिर्फ इतना कहा कि जो लोग रूल फॉलो नहीं करते, उन्हें विनम्रता की उम्मीद नहीं करनी चाहिए. मैं अपना आपा खोता, इससे पहले ही मैं वहां से अपनी सीट पर आकर बैठ गया.

मैं खुद रूल फॉलो करने में यकीन रखता हूं और लगातार 20 मिनट तक उसके मोबाइल इस्तेमाल करने से मुझे परेशानी हुई थी. इस वजह से मैंने जाकर बस उसे अपनी बात बताई थी. लेकिन बात यहां पर खत्म नहीं हुई. अब इस पूरी बात में नॉर्थ इंडियन तड़का लगने का समय था.

कुछ मिनट बाद वह हट्टा-कट्टा इंसान मेरी सीट पर आया और जबरदस्ती मुझे सीट से उठाकर बाहर जाने को कहने लगा. मैं अपनी सीट पर डटा रहा और मैंने कहा कि मैं फिल्म देखने आया हूं, बेवजह के झगड़े-फसाद में फंसने के लिए मेरे पास समय नहीं है. वह आदमी मेरे साथ जबरदस्ती करने से बाज नहीं आ रहा था. उसने मेरी शर्ट की जेब में हाथ डालकर मेरा आईडी ढूंढ़ने लगा और उसने कहा कि मैं जानना चाहता हूं कि तुम कौन हो.

चंडीगढ़ के एलांते मॉल के पीवीआर में मैं अपने पिता के साथ अंधाधुंध फिल्म की 3:10 का शो देख रख रहा था(फोटो: फिल्म पोस्टर)

अचानक से उसने जोर से चिल्लाना शुरू कर दिया और बोला कि मैं तुम्हारी आंखें निकाल लूंगा. मेरे पिता ने उससे कहा कि यहां से चले जाओ, लेकिन उसने हमारी एक बात नहीं सुनी और हम लोगों के साथ बदतमीजी करता रहा. इतने में ही अचानक से वह महिला भी मेरी सीट के पास आ गई और उसने भी चिल्लाना शुरू कर दिया, "तुमने एक महिला के साथ ऐसा बिहेव करने की हिम्मत कैसी की.''

उस हट्टे-कट्टे इंसान के शोर-शराबे की वजह से थियेटर में मौजूद लोगों को भी परेशानी होने लगी. ऐसे में थियेटर स्टाफ ने आकर उसे बाहर निकाला. लेकिन इस दौरान वह स्टाफ पर चिल्लाने लगा और बोला- ''तू जानता नहीं है, मैं कौन हूं! तेरी नौकरी खा जाऊंगा मैं!''

उन दोनों के बाहर जाने के बाद मैंने और थियेटर के बाकी दर्शकों से चैन की सांस ली. साथ ही सोचा कि अब इंटरवल के बाद की बची हुई मूवी आराम से देख सकेंगे. अभी इंटरवल के बाद फिल्म दोबारा शुरू हुए 20 मिनट ही हुए थे कि अचानक से एक पुलिसवाला मेरे पास आया और बोला, मेरे साथ चलना होगा, आपके खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है. एफआईआर के नाम पर अचानक मेरी हंसी छूट गई, मुझे लगा कि यह किसी तरह का मजाक है.

मैंने पुलिसवाले से कहा कि आप बाहर जाकर इंतजार करो, फिल्म खत्म होने के बाद मैं आता हूं. वह पुलिसवाला तो चला गया लेकिन कुछ ही मिनट बाद एक दूसरा पुलिसवाला आया और रौब जमाते हुए मुझे बाहर चलने को बोला, उसने बताया कि एक सरकारी अधिकारी ने मेरे खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. जब बात यहां तक पहुंच गई तो मेरे साथ बैठे मेरे पिताजी ने उस पुलिसवाले से कहा कि वह एक रिटायर्ड आईएएस हैं. इतने में उसने मुझे छोड़ दिया और वह बाहर चला गया.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

इस घटना के महज 15 मिनट बाद ही एक तीसरा सीनियर पुलिस ऑफिसर आया और उसने मेरे पिता के बारे में जानना चाहा. फिर पिताजी ने बताया कि वह हरियाणा के पूर्व गृह सचिव हैं. पुलिसवाले ने बड़ी विनम्रता से कहा कि फिल्म खत्म होने के बाद हम उनसे मिल सकते हैं. इसमें कोई परेशानी नहीं है.

फिल्म खत्म होने के बाद जब मैं बाहर निकला तो वह पुलिसवाला मेरा इंतजार कर रहा था. उसके सपोर्ट वाले रवैया को देखकर मैं अचंभित था. पुलिसवाले वहां थियेटर में मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों से पूछ रहे थे कि क्या सही में यौन उत्पीड़न (सेक्सुअल हैरासमेंट) जैसी कोई घटना हॉल में हुई भी थी.

वहां मौजूद लोगों ने उस घटना की सही-सही जानकारी दी. इसके बाद पुलिसवाले ने सम्मान के साथ कहा कि ऐसा कुछ नहीं हुआ है, फिर उन्होंने मुझे और मेरे पिता को पीवीआर ऑफिस में आराम से मिलने को बोला. जब मैं वहां गया तो उन्होंने हाथ से लिखा एक लेटर दिखाया. ईशा कंबोज नाम की महिला जो हरियाणा सिविल सर्विस ऑफिसर थी.

उसने लेटर में आरोप लगाया था कि मैंने उसके साथ गलत व्यवहार किया. और उसे मानसिक रूप से परेशान किया. साथ ही उसने ये भी आरोप लगाया था कि मुझे महिलाओं से बात करने का सलीका नहीं है. वह इस मामले को कोर्ट में ले जाना चाहती थी. मैं ये सब देखकर आश्यचर्यचकित था. मेरी समझ में नहीं आ रहा था कि इतनी छोटी सी बात को कोई इतनी बड़ी बात कैसे बना सकता है.

मैंने पुलिसवाले से दो बातें पूछी. अगर मेरे पिता मेरे साथ नहीं होते, या अपनी पहचान जाहिर नहीं करते तो मेरे साथ क्या होता? क्या पुलिसवाले मुझे जबरदस्ती थियेटर से बाहर ले जाते? और इस तरह के हालात में कोई आम आदमी क्या कर सकता है जब उसके खिलाफ कोई सरकारी अधिकारी बेबुनियाद आरोप लगाए. पुलिसवाले के पास कोई जवाब नहीं था.

मैंने उस पुलिसवाले से पूछा कि पिछले दो घंटे में आपका जो कीमती समय इस फालतू के काम में बर्बाद हुआ, उसे कैसे देखते हैं. इस पर उसने कहा कि सरकारी अधिकारी की शिकायत पर कार्रवाई करने के अलावा हमारे पास कोई और ऑप्शन ही नहीं था. पुलिसवाले ने कहा कि उन्होंने महिला अधिकारी को उसके साथी को बहुत समझाने की कोशिश की थी, लेकिन वह नहीं माने और शिकायत दर्ज कराकर ही माने. पुलिसवाले ने मुझे भरोसा दिलाया कि यह मामला कोर्ट में नहीं जाएगा, लेकिन मैंने उससे कहा कि मैं चाहता हूं कि मामला कोर्ट तक पहुंचे और लोगों को वास्तविकता का पता चले.

मुझे ये सोचकर अजीब लग रहा है कि आज के समय में सिविल सर्विस में आने वाले युवा अधिकारियों को किस तरह का घमंड हो गया है. थियेटर में जाकर वे नियमों को तोड़ते हैं, जब उन्हें उनकी गलतियों के बारे में बताया गया तो गुस्से में आ गए. बदतमीजी की और धमकियां देने लगे. इतना ही नहीं थियेटर के स्टाफ को नौकरी से हटवाने की धमकी दी. और पुलिसवालों के बेशकीमती समय और एनर्जी को बेवजह के कामों में उलझा कर बर्बाद किया. और अब कोर्ट का समय भी इस फालतू के काम में बर्बाद करना चाहते हैं. अपने ईगो के लिए इस तरह की हरकते कहीं से भी वाजिब नहीं है. क्या इसी तरह की उन्हें ट्रेनिंग दी जाती है.

मैं ये जानना चाहता हूं कि कोई सरकारी अधिकारी बुधवार दोपहर थियेटर में क्या कर रही थी. अगर उसके पास जरूरी काम था, जैसा उसने दावा किया तो उसे थियेटर में होने की क्या जरूरत थी. एक और जरूरी बात कि उसके साथ वह हट्टा-कट्टा इंसान कौन था, जो अनपढ़-गंवार दिख रहा था और उसी तरह का व्यवहार कर रहा था. क्या वह भी हरियाणा सरकार का कर्मचारी था. क्या सरकारी कर्मचारियों के काम करने का यही तरीका रह गया है आज के समय में?

सरकारी मशीनरी का गलत इस्तेमाल करने के साथ-साथ वह अधिकारी महिला कार्ड खेलने से भी नहीं चूकी. उसे बहुत अच्छे तरीके से पता था कि वह गलत है और वह जो कर रही है वह भी गलत है, बावजूद इसके उसने गलत आरोप लगाकर मुझे फंसाने की कोशिश की. क्या इस तरह के लोग हमारे मिलेनियल्स का सिविल सर्विस में प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. सिविल सर्विस के अधिकारियों का पब्लिक प्लेस पर इस तरह के बिहेवियर को कही से भी सही नहीं ठहराया जा सकता है.

मेरे पिता ने राज्य के चीफ सेक्रेटरी को इस घटना के बारे में लेटर लिखा, लेकिन अब तक उसका कोई जवाब नहीं मिला. मुख्यमंत्री कार्यालय में काम करने वाले एक सीनियर सरकारी अधिकारी को मैंने भी इस घटना के बारे में बताया, लेकिन अब तक वे भी मौन हैं.

मैं इस घटना को यूं ही नजरअंदाज नहीं कर सकता कि ये छोटी सी बात है. क्योंकि हम जैसे लोग समाज को बेहतर बनाने की कोशिशों में जुटे रहते हैं और वे सरकारी अधिकारी जिनके कंधों पर चीजों को बेहतर बनाने की जिम्मेदारी है वे अपने अहंकार की वजह से समाज में गलत संदेश देने का काम कर रहे हैं.

(जयदीप वर्मा एक लेखक, स्क्रीनराइटर और फिल्ममेकर हैं. ''लिविंग होम-द लाइफ एंड म्यूजिक ऑफ इंडियन ओसियन'' और ''हुल्ला'' के लिए उन्होंने काम किया है.)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 12 Nov 2018,08:32 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT