मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019My report  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019My Report Debate | इस टॉपिक पर लेख भेजिए और जीतिए 10,000 कैश

My Report Debate | इस टॉपिक पर लेख भेजिए और जीतिए 10,000 कैश

अगर आप विजेता बनते हैं, तो आपको 10,000 रुपये का कैश प्राइज मिलेगा.

क्विंट हिंदी
My रिपोर्ट
Updated:
(फोटो: द क्विंट)
i
null
(फोटो: द क्विंट)

advertisement

वीडियो एडिटर- दीप्ति‍ रामदास
कैमरापर्सन- सुमित बडोला

My रिपोर्ट डिबेट के तहत क्विंट आपको अपने विचार रखने और साथ ही कैश इनाम जीतने का मौका दे रहा है. हम आपसे एक सवाल पूछ रहे हैं. आपको सिर्फ उस सवाल का जवाब निबंध के रूप में देना है.

आप उस सवाल का जवाब निबंध के रूप में लिख भेजिए और दस हजार रुपये कैश जीतने का मौका पाइए. विजेता को 10,000 रुपये का कैश प्राइज दिया जाएगा. वहीं टॉप10 लेख (निबंध) को लेखक के फोटो के साथ द क्विंट और क्विंट हिंदी की वेबसाइट पर पब्लिश किया जाएगा.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

हमारा सवाल है:

भारत का नेतृत्व किसे करना चाहिए? किसी एक पार्टी को या गठबंधन को?

भारत ने अतीत में कई गठबंधन सरकारें देखी हैं, जैसे- अटल बिहारी वाजपेयी का शासन (1998-99 और 1999-2004), मनमोहन सिंह की सरकार (2004-09 और 2009-14) और 2014 की NDA सरकार.

आपकी नजर में, किसने भारत का प्रतिनिधित्व बेहतर तरीके से किया. अटल बिहारी वाजपेयी और मनमोहन सिंह के नेतृत्व वाली गठबंधन सरकार या मोदी की सिंगल पार्टी गवर्नमेंट ने? आप किसे और क्यों पसंद करते हैं? आपको बस इस विषय पर अपनी राय लिख भेजनी है.

तो देर किस बात की? अपने अंदर के लेखक को जगाइए और अपने विचार हमें लिख भेजिए. निबंध भेजने के लिए यहां क्लिक करें- bit.ly/2BNu1wX

आप हिंदी या इंग्लिश में से किसी भी भाषा में निबंध लिख सकते हैं. निबंध की लिमिट 300-500 शब्द है. बस अपना नाम, ईमेल, फोन नंबर और पता भरें. आप चाहें तो अपने बारे में कोई अन्य जानकारी भी शेयर कर सकते हैं. तो जल्दी करें और इसमें भाग लें. किसे पता, आप विजेता हो सकते हैं!

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 02 Mar 2019,10:37 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT