advertisement
वीडियो एडिटर: पूर्णेंदु प्रीतम
प्रोड्यूसर: माज हसन
हैदराबाद में मंगलवार 12 अक्टूबर से भारी बारिश हो रही थी, जिससे शहर में कई जगह जलभराव की समस्या आई. भारी बारिश के कारण शहर के कई निचले क्षेत्रों में पानी भर गया.
फलकनुमा क्षेत्र
फलकनुमा के क्षेत्र अल-जुबैल और गाजी-ए-मिल्लत के इलाकों में रहने वाले कई लोगों के घरों में पानी भर गया.
भारी बारिश के चलते कई लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा. घर में पानी भर जाने के कारण लोग NDRF की टीम के पहंचने तक अपनी छतों पर बिना खाना और पानी के रात भर रहने को मजबूर थे. फलकनुमा के आस-पास रहने वाले कई लोग और शहर के कई संस्थान लोगों की मदद के लिए आगे आए.
अल-जुबैल इलाके में बाढ़ से कई लोगों को क्रेन और बोट से बचाया गया. हैदराबाद ने कई सालों से ऐसी बारिश का सामना नहीं किया. हर तरफ तबाही का मंजर देखने को मिला, सड़के नदियों में तब्दील हो गई
(सभी 'माई रिपोर्ट' ब्रांडेड स्टोरिज सिटिजन रिपोर्टर द्वारा की जाती है जिसे क्विंट प्रस्तुत करता है. हालांकि, क्विंट प्रकाशन से पहले सभी पक्षों के दावों / आरोपों की जांच करता है. रिपोर्ट और ऊपर व्यक्त विचार सिटिजन रिपोर्टर के निजी विचार हैं. इसमें क्विंट की सहमति होना जरूरी नहीं है.)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined