advertisement
इंदौर में एक खास फूड स्टाल चल रहा है जिसका नाम है हंगर-लंगर और ये स्टॉल महंगाई के इस जमाने में सिर्फ 30 रुपये में लोगों की भूख मिटा रहा है. इस स्टाल के मालिक शिवम सोनी ने लॉकडाउन के दौरान भोजन के संकट का सामना किया और वहीं से प्रेरणा लेते हुए उन्होंने गरीबों के लिए कम कीमत पर भोजन कराने के उद्देश्य से ये हंगर-लंगर शुरू किया है.
स्टाल के मालिक शिवम सोनी का कहना है कि-
हंगर लंगर के मालिक शिवम बताते हैं कि 'लॉकडाउन से पहले उनका मध्य प्रदेश के सागर जिले में ही स्टेट 16 नाम से ही एक रेस्टोरेंट और टिफिन सेंटर में नुकसान हो जाने के कारण मैं सब कुछ छोड़कर मैं इंदौर चला आया. लेकिन मुझे नहीं पता था कि लॉकडाउन लग जाएगा. तभी लॉकडाउन लग गया और मुझे खाने पीने की बड़ी परेशानी हुई. मुझे सड़क पर सोना पड़ा. मुझे इंदौर में लोगों ने काफी सहयोग किया. इसके बाद मैंने सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी ढूंढी और फिर मैंने काम किया.'
नवंबर 2020 के बाद शिवम की जिंदगी में आए कई बदलाव. शिवम बताते हैं कि अब वो 'रोज सुबह साढ़े चार बजे उठकर सब्जी, सामान लेकर आता हूं और हम फूड आइटम तैयार करते हैं. फिर लोगों को सर्व करते हैं. इस लंगर को खड़ा करने में मेरे भाई, मां, मेरे दोस्तों ने बड़ा योगदान दिया. मुझ पर इतना कर्ज हो गया था. इसकी वजह से मेरे परिवार को घर बेचना पड़ा. इन्हीं सब चीजों से मुझे प्रेरणा मिली कि मुझे हार नहीं मानना है. '
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 21 Mar 2021,08:40 PM IST