मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019My report  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019नंबर की होड़ छोड़िए, परसेंटेज के आगे जहां और भी हैं... 

नंबर की होड़ छोड़िए, परसेंटेज के आगे जहां और भी हैं... 

एक एवरेज बच्चा किताबी ज्ञान से उठकर रोजमर्रा की जिंदगी से बहुत कुछ सीख कर आगे बढ़ सकता है.

देवयानी सिंह
My रिपोर्ट
Published:
( फोटो: Arnica Kala/<b>The Quint</b>)
i
null
( फोटो: Arnica Kala/The Quint)

advertisement

स्कूल से लेकर कॉलेज तक हमें हमेशा यही सिखाया जाता है कि हमारा भविष्य सिर्फ अच्छे मार्क्स पर निर्भर करता है. अगर अच्छे मार्क्स नहीं आएंगे तो हम जीवन में कुछ अच्छा नहीं कर पाएंगे. अक्सर इस होड़ में हमें ये पता भी नहीं चलता कि हमारी जिंदगियां कब उलझ कर रह गईं. और हम धीरे-धीरे इस बोझ तले इतना दब जाते हैं कि बचपन ना जाने कहां गुम हो जाता है.

जब 10वीं के बाद सब्जेक्ट चुनने का टाइम आता है तब ना चाहते हुए भी बच्चों पर प्रेशर आ जाता है, क्योंकि उनको बचपन से ही ये सिखाया जाता है कि उनका कल इसी बात पर निर्भर करता है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

सबसे मजेदार बात यह है कि अधिकतर पैरेंट्स यह कहते पाए जाते हैं कि मार्क्स से कोई फर्क नहीं पड़ता और दूसरी तरफ अगर मार्क्स अच्छे नहीं आये तो उन्हीं से ये बातें सुनने को मिलती हैं कि अच्छा कॉलेज नहीं मिलेगा. बच्चे इसी कशमकश के झूलते रहते हैं कि आखिर क्या करें.

लेकिन इसमें गलती पूरी तरह पैरेंट्स की भी नहीं कही जा सकती. क्योंकि इस टफ कम्पटीशन के दौर में हमारे बड़े हमें वही सिखाते हैं जिस दौर वो गुजर चुके होते हैं.

पर एक बार सोचिये की जिन बच्चों का IIT TISS, LSR , NLU में सलेक्शन नहीं होता वो अपने जिंदगी में कुछ नहीं कर पाते? हां ये जरुर है कि अच्छे नंबर, अच्छे कॉलेज से आपको एक अच्छा भविष्य जरूर मिल जाता है, लेकिन एक एवरेज नंबर पाने वाला बच्चा अपनी जिंदगी में कुछ नहीं कर सकता ये कहना गलत होगा. एक एवरेज बच्चा किताबी ज्ञान से उठकर रोजमर्रा की जिंदगी से बहुत कुछ सीख कर आगे बढ़ सकता है.

ये सही है कि जीवन में लक्ष्य होना जरूरी है, एक अच्छा कॉलेज और नौकरी आपको पहचान जरूर दिला सकती है लेकिन सिर्फ वही पहचान दिला सकती है यह गलत है.

धीरूभाई अंबानी, स्टीव जॉब्स जैसी महान हस्तियों ने ये साबित कर दिया है कि अगर आपने कुछ करने का ठान ली है तो सफलता किसी डिग्री और कॉलेज की मोहताज नहीं है. आगर आप मैं कुछ कर गुजरने का जज्बा है, तो दुनिया आपको सलाम करेगी जिसके लिए आपको किसी नौकरी या अच्छे कॉलेज के ठप्पे की जरूरत नहीं होती.

यह भी पढ़ें: सीसीटीवी की लाइव वेबस्ट्रीमिंग के जरिए बोर्ड में नकल रोकेगा CBSE

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT