मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019My report  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019‘हिरासत में लिए गए लोगों से मिलने गई तो पुलिस ने मुझे थप्पड़ मारा’

‘हिरासत में लिए गए लोगों से मिलने गई तो पुलिस ने मुझे थप्पड़ मारा’

दिल्ली के जगतपुरी पुलिस स्टेशन की घटना

मेखला सरन
My रिपोर्ट
Updated:
दिल्ली के जगतपुरी पुलिस स्टेशन में वकीलों के साथ पुलिस ने की मारपीट
i
दिल्ली के जगतपुरी पुलिस स्टेशन में वकीलों के साथ पुलिस ने की मारपीट
(फोटो : मेखला सरन)

advertisement

वीडियो एडिटर: दीप्ति रामदास

मैं इंडियन सिविल लिबर्टीज यूनियन (ICLU) के अन्य सदस्यों के साथ, संगठन को SOS कॉल आने के बाद, बुधवार 26 फरवरी शाम को जगतपुरी पुलिस स्टेशन गई थी.

“हमें खुरेजी खस के लोगों से एक एसओएस कॉल मिला कि विरोध प्रदर्शन स्थल पर पुलिस की ओर से लाठीचार्ज किया जा रहा है, और कुछ नाबालिगों के साथ कुछ लोगों को हिरासत में लिया जा रहा है.”
-अभीष्ट हेला, एडवोकेट, ICLU  

इसलिए ICLU के वकीलों की एक टीम जगतपुरी पुलिस स्टेशन पहुंची और पुलिस अधिकारियों से अनुरोध किया कि वे धारा 41 (d) सीआरपीसी के तहत एक आवेदन दाखिल करके उन्हें हिरासत में लिए गए लोगों से मिलने दें. उन्होंने मना कर दिया, और एक रिसीविंग दी और कहा कि कोई वरिष्ठ अधिकारी पुलिस स्टेशन में नहीं है और हम लोगों को इंतजार करना चाहिए.

हमें यह भी पता नहीं था कि कितने लोगों को हिरासत में लिया गया था. हम लगभग दो घंटे तक वहां थे. हम वहां इंतजार कर रहे थे, पुलिस अधिकारियों के साथ बातचीत करने की कोशिश कर रहे थे.

जब यह सब चल रहा था, एक पुलिस अधिकारी ने वीडियो रिकॉर्डिंग शुरू कर दी. हम ये साफ तौर पर देख सकते थे कि वह एक वीडियो रिकॉर्ड कर रहा था. वह महिला वकीलों का वीडियो बना रहा था जिससे हम नाराज हो गए और हमने वीडियो को हटाने की मांग की.

एक और सिपाही आया और उसने हमें धकेलना शुरू कर दिया. मैं रिकॉर्ड करने लगी जो कुछ भी हो रहा था. ये वो फुटेज है, उनमें से एक पुलिसकर्मी आया और उसने मेरे हाथ से फोन छीन लिया. मैं चिल्लाई, उसके बाद उन्होंने मेरा फोन वापस कर दिया.

लेकिन उसके बाद उन्होंने लाठियों से, रॉड से हमें पीटना शुरू कर दिया.

मैं रिकॉर्ड कर रही थी तो एक लंबा-चौड़ा पुलिसकर्मी आया, उसने मुझे आकर मारा. मैं उसपर चिल्लाई. लेकिन मैं वहां अकेली नहीं थी, वहां और भी वकील थे. ICLU के प्रमुख अनस को सिर पर लाठी से मारा गया. कई महिला वकीलों के साथ धक्का-मुक्की हुई. पुरुष पुलिसकर्मियों ने हमें धकेला. वहां महिला पुलिसकर्मी भी थी जो बाद में आई, लेकिन वहां पुरुष पुलिसकर्मी थे, जो महिलाओं को मार रहे थे.

(सभी 'माई रिपोर्ट' ब्रांडेड स्टोरिज सिटिजन रिपोर्टर द्वारा की जाती है जिसे क्विंट प्रस्तुत करता है. हालांकि, क्विंट प्रकाशन से पहले सभी पक्षों के दावों / आरोपों की जांच करता है. रिपोर्ट और ऊपर व्यक्त विचार सिटिजन रिपोर्टर के निजी विचार हैं. इसमें क्‍व‍िंट की सहमति होना जरूरी नहीं है.)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 26 Feb 2020,02:39 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT