advertisement
वीडियो एडिटर: विवेक गुप्ता
'राजी' और 'हैदर' में अपनी अदाकारी के जरिए पहचान बनाने वाले बॉलीवुड एक्टर अश्वथ भट्ट कुछ हफ्ते पहले एक इंश्योरेंस फ्रॉड के शिकार बने. जब उन्हें जमा किए गए प्रीमियम के आधे से भी कम पैसे- 29,000 रुपये मिले तब उन्हें एहसास हुआ कि उनके साथ ठगी हुई है.
कर्मचारी का दावा है कि पॉलिसी ट्रांसफर कर दी गई थी. जब अश्वथ ने कर्मचारी से पूछा कि मेरी पॉलिसी सरेंडर हुई है या मैंने बदली है? तब कर्मचारी ने बताया कि आपने उसे बदली है. इसे फंड ट्रांसफर बोलते हैं.
PNB ने भट्ट को बताया कि इसमें शामिल दो कर्मचारियों में से एक को नौकरी से निकाल दिया गया है जबकी दूसरी कर्मचारी अभी भी पीएनबी में है. उसने अश्वथ को फोन पर कहा-
अश्वथ ने पीएनबी मेटलाइफ और पुलिस में शिकायत की. उन्होंने ग्राहकों को 'सतर्क और सावधान' रहने के भी उपाय बताए. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
भट्ट को अपने बचे हुए 1.5 लाख रुपये का इंतजार है. हालांकि क्विंट के सवालों का जवाब देने से पीएनबी के एक सीनियर अधिकारी ने इनकार कर दिया.
(सभी 'माई रिपोर्ट' ब्रांडेड स्टोरिज सिटिजन रिपोर्टर द्वारा की जाती है जिसे क्विंट प्रस्तुत करता है. हालांकि, क्विंट प्रकाशन से पहले सभी पक्षों के दावों / आरोपों की जांच करता है. रिपोर्ट और ऊपर व्यक्त विचार सिटिजन रिपोर्टर के निजी विचार हैं. इसमें क्विंट की सहमति होना जरूरी नहीं है.)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined