मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019My report  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019देश की दीवारों पर लिख दीजिये - मैं भारत हूं -महान भारतीय !

देश की दीवारों पर लिख दीजिये - मैं भारत हूं -महान भारतीय !

इस गणतंत्र दिवस, ‘हिंदुस्तान’ के नाम अपने एहसासों को शब्दों के सहारे बताइए.

बृजमोहन श्रीवास्तव
My रिपोर्ट
Published:
इस गणतंत्र दिवस, ‘हिंदुस्तान’ के नाम अपने एहसासों को शब्दों के सहारे बताइए.
i
इस गणतंत्र दिवस, ‘हिंदुस्तान’ के नाम अपने एहसासों को शब्दों के सहारे बताइए.
फोटो:क्विंट हिंदी

advertisement

मैं हिंदू मैं मुस्लिम मैं सिख मैं ईसाई ?
ये बेसुरी आवाजे भारतवर्ष की दीवारों से टकराकर सामाजिक सद्भाव के लिए दिनों दिन खतरा बनती जा रही हैं.
देश के किसी कोने से "मैं भारतीय"या"मैं भारत"का स्वर सुनाई नहीं देता. जबकि 'भारतीय' संबोधन में सागर जैसी गरिमा है, जिसमें देश की विभिन्न दिशाओं से अपनी मिट्टी की खुशबू लिए अनेक नदियां समाहित हो रही है.

ऐसा क्यों है कि राजनीति से संबंध रखने वाले विभिन्न संप्रदाय संगठन अपनी पहचान और गौरव का ढोल पीटते रहे हैं या अपने संप्रदाय का देश पर प्रभुत्व जताते रहे हैं?

देश के संविधान में नागरिकों को अपने धर्म के अनुसार पूजा उपासना या प्रचार का बराबर अधिकार है. विभिन्न पंथ जाति समुदायों के मध्य परस्पर समभाव और सौहार्द का अनूठा समन्वय हमारे संविधान का मूल स्वर है.
अनेकता में एकता विविधता का सौंदर्य ही भारतवर्ष की महिमा है,शक्ति है और विश्व के लिए प्रेरक भी है.

यहां नास्तिक लोगों का भी सम्मान है. यहां कृष्ण की प्रेम दीवानी मीरा है तो संत कबीर भी है और नानक-बुद्ध-महावीर जैसे अवतरण भी इसी भारतभूमि के गौरव हैं. रामधुन की गूंज है तो अजान के स्वर भी हवा की लहरियों पर सवार हैं.

अपने धर्म-मजहब को श्रेष्ठ बताने वाले क्यों भूल जाते हैं कि ये मार्ग हैं, जो उस एक अनंत परमेश्वर तक पहुंचते हैं, जिसे राम कहो खुदा परमेश्वर कहो, क्या फर्क पड़ता है. धर्म मजहब के सिद्धांत आचरण  में परिलक्षित होना चाहिए. राजनीतिक उद्देश्य की पूर्ति के लिए धर्म को साधन बनाकर हम धर्म को विवादित और कलंकित ही कर रहे है

देश के नाम 'भारतवर्ष'में एक गरिमा है इसे स्कूल की किताबों से निकालकर गांव गली शहर की दीवारों पर लिख दीजिए - मैं भारत हूं,महान भारतीय !.

इस गणतंत्र दिवस, क्विंट हिंदी अपना कैंपेन 'लेटर टू इंडिया' वापस लेकर आया है. इस गणतंत्र दिवस, 'हिंदुस्तान' के नाम अपने एहसासों को शब्दों के सहारे बताइए.

बोल कि लब आज़ाद हैं तेरे...

इस गणतंत्र दिवस, ‘हिंदुस्तान’ के नाम अपने एहसासों को शब्दों के सहारे बताइए.फोटो:क्विंट हिंदी

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT