advertisement
Russia Attack Ukraine: यूक्रेन के डोंबास में स्थित अलगाववादी क्षेत्रों के ऊपर यूक्रेन और रूस के बीच पिछले एक महीने से तनाव चल रहा था. रूस इन इलाकों के अलगाववादी विद्रोहियों की मदद करता है. यह तनाव आज (गुरुवार, 24 फरवरी) को युद्ध में तब बदल गया जब रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने यूक्रेन के ऊपर सैन्य कार्रवाई का आदेश दे दिया.
और इन सबके बीच यूक्रेन में पढ़ाई करने आये हम भारतीय छात्रों ने युद्ध के बीच खुद को घिरा हुआ पाया. हमारी नींद विस्फोटों की आवाज से खुली और जल्द ही हमें अहसास हुआ कि यूक्रेन पर रूस ने हमला कर दिया है, हम सब के बीच बेचैनी है.
यूक्रेन ने मार्शल लॉ लागू कर दिया है. मार्शल लॉ के कारण यातायात पर पाबंदी है और इसी कारण आम नागरिकों के लिए हवाई यात्रा बंद है.
शहर में पूरी तरह अफरा-तफरी है. एटीएम और किराने की दुकान के बाहर लंबी-लंबी लाइनें हैं.जो लोग शहर छोड़ कर जा सकते हैं जो जी-जान से देश छोड़ना चाहते हैं. यही कारण है कि हाईवे पर पूरी तरह से जाम लगा हुआ है. जो देश छोड़ कर नहीं जा सकते हैं, वो बदतर स्थिति के लिए जरूरी सामान जमा कर रहे.
यूक्रेन में मौजूद भारतीय दूतावास ने कई नोटिफिकेशन जारी किए हैं. यूक्रेन में फंसे भारतीयों को लिखे एक लेटर में राजदूत ने कहा कि
हम उम्मीद करते हैं कि भारत से हमारे लिए जल्द ही मदद आएगी क्योंकि स्थिति यहां बहुत तनावपूर्ण है. टिकट के बढ़ते दाम के कारण हममें से कई पहले भारत नहीं जा सके.
हमने सुना है कि भारतीय दूतवास फंसे लोगों को दूसरे रास्ते से बाहर निकालने की कोशिश में है. हमे कहा गया है कि हम अपने पासपोर्ट, डॉक्यूमेंट के साथ बैग तैयार रखे. जब भी संभव होगा हमें दूसरे देश के रास्ते बाहर निकाला जाएगा.
यदि भारतीय दूतावास जल्द ही हमारी मदद के लिए आगे नहीं आता है, तो हम बहुत बड़े खतरे में होंगे क्योंकि हम विस्फोटों से आ रहे कंपन को सुन और महसूस कर सकते हैं. प्लीज हमें निकालने में मदद करें. प्लीज!
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined