मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019My report  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019ग्लोकल मेडिकल कॉलेज: अधर में अटका MBBS छात्रों का भविष्य 

ग्लोकल मेडिकल कॉलेज: अधर में अटका MBBS छात्रों का भविष्य 

छात्रों ने मांग पूरी न होने पर दी दोबारा आमरण अनशन की धमकी

पंखुड़ी सिंघल
My रिपोर्ट
Published:
(फोटो: क्विंट हिंदी)
i
null
(फोटो: क्विंट हिंदी)

advertisement

वीडियो एडिटर: संदीप सुमन

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर के ग्लोकल मेडिकल कॉलेज में पिछले 3 सालों से मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया ने छात्रों को एडमिशन देने पर रोक लगा रखी है, बार-बार निरीक्षण में फेल होने के बाद एमसीआई को ये कदम उठाना पड़ा.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

आप प्री और पोस्ट ऑपरेटिव रूम देखने के बाद अंदाजा लगा सकते हैं कि एमसीआई ने ये कदम क्यों उठाया. यहां आपको एक भी मरीज नहीं दिखेगा. कोई स्टाफ, इंफ्रास्ट्रक्चर और जरूरत की सुविधाएं भी नहीं हैं. लैब में कोई भी उपकरण नहीं है. छात्रों को ऐसे ही छोड़ दिया गया है. पिछले 20 दिनों से यहां प्रर्दशन हो रहे हैं.

एमसीआई के नियम के मुताबिक अगर किसी कॉलेज में लगातार 5 साल से कोई बैच नहीं निकला, तो कॉलेज को मान्यता नहीं मिलेगी. अगर कॉलेज को मान्यता नहीं मिलेगी तो छात्रों को डिग्री भी नहीं मिलेगी. इस कॉलेज में 3 साल से नए एडमिशन नहीं हुए हैं.

अगर छात्रों को एक ‘मान्य’ डिग्री नहीं मिलेगी तो उसकी वजह से छात्र न आगे पढ़ सकते हैं और ना ही कहीं प्रैक्टिस कर सकते हैं, छात्रों को वहां से सिर्फ मार्कशीट मिलेगी, डिग्री नहीं. छात्रों की मांग है कि उन्हें किसी दूसरे मान्यता प्राप्त कॉलेज में ट्रांसफर किया जाए.

पिछले 6 महीने से हम ये लड़ाई लड़ रहे हैं कि हमें किसी दूसरे मान्यता-प्राप्त कॉलेज में ट्रांसफर किया जाए. लेकिन हमारी कोई सुनवाई नहीं हुई. ये खेल करीबन 7 महीने से हो रहा है और हम प्रशासन से मांग कर रहे हैं कि इस पर कार्रवाई की जाए.
मन्नू सांगवान,  छात्र
पीएम, डीएम, सीएम, सबसे नीचे की अथॉरिटी से लेकर ऊपर तक हम अपनी मुश्किलें बता चुके हैं और सबका यही जवाब है कि हम कार्रवाई कर रहे हैं.
अर्पित बंसल, छात्र

आखिरकार अक्टूबर में प्रशासन ने छात्रों को दूसरे कॉलेज में ट्रांसफर करने का आश्वासन दिया. छात्रों का कहना है कि अगर उनकी मांग अगले 15-20 दिन में पूरी नही हुई तो दोबारा से आमरण अनशन पर बैठ जाएंगे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT