मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019My report  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019सैनिकों के लिए मेरा संदेशः हम सभी के प्रेरणास्रोत हैं आप

सैनिकों के लिए मेरा संदेशः हम सभी के प्रेरणास्रोत हैं आप

अगर आपको सैनिक को संदेश भेजने का मौका मिले, तो आप उनसे क्या कहेंगे?

यशिका खंडेलवाल
My रिपोर्ट
Updated:
यशिका खंडेलवाल ने ‘संदेश टू सोल्जर’ में सैनिकों को किया सलाम
i
यशिका खंडेलवाल ने ‘संदेश टू सोल्जर’ में सैनिकों को किया सलाम
(फोटो: द क्विंट)

advertisement

देश के सम्मानित सैनिकों को हमारा सलाम!

इस गणतंत्र दिवस, मैं पूरे विश्वास के साथ देश के हर सैनिक को अपनी मातृभूमि की रक्षा करने, विश्वास और अनुशासन के साथ प्राकृतिक आपदाओं के दौरान बचाव अभियान चलाने के लिए सलाम करना चाहूंगा.

अपने परिवार और दोस्तों से महीनों तक दूर रहना और उनसे अलग होकर काम करना काफी कठिन है. लेकिन सही ही कहा गया है, “आप हमारी मातृभूमि की चट्टान हैं.” कठिन से कठिन परिस्थिति में भी आप चट्टान की तरह देश की रक्षा करते हैं.

हम सभी देशवासियों के लिए आदर्श हैं और हमारे प्रेरणास्रोत हैं. आपका सेल्फ डिसिप्लिन और काम के प्रति दृढ़ संकल्प काबिले-तारीफ है.

लोगों को शांति से जीने लायक माहौल उपलब्ध कराने, सपना देखने के लिए और अपनी खुशी पूरा करने में मदद करने के लिए आपका दिल से धन्यवाद.

मेरे मन में आपके लिए काफी सम्मान है. मैं उन सैनिकों को सलाम करता हूं, जो नि:स्वार्थ भाव से दिन-रात हमारी रक्षा कर रहे हैं.

जय हिंद!

वंदे मातरम

यशिका खंडेलवाल

'संदेश To A Soldier' क्या है?

आप एक सैनिक से क्या कहेंगे, जिसने अपनी छुट्टियों, जन्मदिन, सालगिरह, अपने बच्चे के जन्म और ऐसे कई मौकों को गंवा दिया, सिर्फ इसलिए ताकि वो अपनी ड्यूटी निभा सके?

अगर आपको अपने सैनिक को 'संदेश' भेजने का मौका मिले, जिसने देश के लिए अपनी जिंदगी समर्पित कर दी, तो आप उनसे क्या कहेंगे?

इस गणतंत्र दिवस द क्विंट आपसे, देश के नागरिकों से गुजारिश करता है कि भारत के जांबाज हीरो- सैनिक के नाम अपना संदेश लिखकर या रिकॉर्ड करके भेजिए. क्विंट अपनी वेबसाइट पर एक इंटरैक्टिव ऐप के जरिए इन सभी संदेशों को एक ही जगह पर दिखाएगा.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

'संदेश To A Soldier' की जरूरत क्यों?

भारतीय गणतंत्र और देश में जिस सुरक्षित माहौल में हम जीते हैं, उसका जश्न मनाने के लिए क्विंट सैनिकों की प्रतिबद्धता और बहादुरी को सेल्यूट करना चाहता है. अपनी जिम्मेदारी को नि:स्वार्थ तौर पर निभाने, महीनों तक अपने परिवार से दूर रहने, अपने बच्चे का स्कूल में पहला दिन मिस करने, या अपने बूढ़े माता-पिता की मदद करने को उनके आस-पास मौजूद न होने के लिए क्विंट उन्हें सेल्यूट करना चाहता है.

'संदेश To A Soldier' के जरिए क्विंट भारतीय नागरिकों को उन सैनिकों से जोड़ना चाहता है, जिन्हें वे कभी नहीं जानते होंगे. ये खामोशी से उनका आभार जताने का एक तरीका, उनकी तारीफ का एक टोकन और देशभक्ति भरी एक कवायद है.

जय हिन्द!

'संदेश To A Soldier' कैसे भेजें?

ये बहुत आसान है. बस एक चिट्ठी लिखें या अपना संदेश रिकॉर्ड करें और इसे myreport@thequint.com पर ईमेल करें या  9999008335 पर वॉट्सऐप कर

(सभी माई रिपोर्ट सिटिजन जर्नलिस्टों द्वारा भेजी गई रिपोर्ट है. द क्विंट प्रकाशन से पहले सभी पक्षों के दावों/आरोपों की जांच करता है, लेकिन रिपोर्ट और इस लेख में व्यक्त किए गए विचार संबंधित सिटिजन जर्नलिस्ट के हैं, इससे क्विंट की सहमति जरूरी नहीं है.)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 22 Jan 2019,09:05 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT