मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019My report  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019पटना का शहीद स्मारक बदहाल, पोस्‍टर-बैनरों की भरमार

पटना का शहीद स्मारक बदहाल, पोस्‍टर-बैनरों की भरमार

शहीदों के प्रति ऐसी संवेदनहीनता अत्यंत चिंतनीय विषय है

आलोक रंजन श्रीवास्तव
My रिपोर्ट
Published:
 प्रख्यात मूर्तिकार देवी प्रसाद राय चौधरी ने बनाई थी मूर्तियां
i
प्रख्यात मूर्तिकार देवी प्रसाद राय चौधरी ने बनाई थी मूर्तियां
(फोटो: आलोक रंजन श्रीवास्तव)

advertisement

“शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर बरस मेले, वतन पर मरने वालों का यही बाकी निशां होगा...''

बिहार विधानसभा के मुख्य प्रवेश द्वार के सामने स्थित 'शहीद-स्मारक' की वर्त्तमान दशा को देख कर सहसा इन ऐतिहासिक पंक्तियों का स्मरण बेईमानी सी लगती है. दरअसल इस स्मारक के बाहरी घेरे को बड़े ही बेरहमी से विभिन्न राजनीतिक दलों, सामाजिक संगठनों द्वारा अपने प्रचार-प्रसार हेतु बैनरों-पोस्टरों को लगाने के लिए निरंतर प्रयोग में लाया जा रहा है.

बैनरों-पोस्टरों से इस पवित्र स्थल को पाटने की होड़ सी लगी हुई है. मानों यह स्थल इनके लिए सिर्फ इसी मायने के लिए है. इन बैनरों-पोस्टरों के बीच शहीदों की प्रतिमाएं एक ओर अपनी पहचान को तरसती नर आ रही हैं, दूसरी ओर हमारी नई पीढ़ी को भी गलत संदेश जा रहा है.

यह स्मारक भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के दौरान अपनी प्राणों के आहुति देने वाले सात नौजवान शहीदों को अमरत्व प्रदान करने के साथ ही उनके प्रति श्रद्धांजलि है.

1942 के भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान बिहार विधानसभा भवन के ऊपर भारतीय तिरंगा फहराने के प्रयास में मारे गए इन शहीदों के सम्मान में, बिहार के पहले राज्यपाल जयरामदास दौलतराम ने 15 अगस्त, 1947 को इस स्मारक की नींव रखी थी. प्रख्यात मूर्तिकार देवी प्रसाद राय चौधरी द्वारा इन भव्य आदमकद मूर्तियों को इटली में बनाकर यहां लगाया गया था.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

ये थे वो सात क्रांतिकारी

(फोटो: आलोक रंजन श्रीवास्तव)

11 अगस्त, 1942 की शाम को पटना स्थित सचिवालय पर तिरंगा फहराने के इरादे से ओत-प्रोत इन क्रांतिकारियों पर जिले के कलेक्टर आर्चर ने गोली चलवा दी. इस गोलीकांड में सभी सात क्रान्तिकारी शहीद हुए और अनेकों घायल हो गए. 'शहीद-स्मारक' इन्हीं सात शहीदों की स्मृति में बनाया गया है. ये सभी क्रांतिकारी विद्यार्थी थे. शहीद होने वाले सात क्रांतिकारियों के नाम इस प्रकार हैं-

  1. उमाकान्त प्रसाद सिंह - राममोहन राय सेमीनरी स्कूल में इंटर के छात्र थे
  2. रामानन्द सिंह - राममोहन राय सेमीनरी स्कूल पटना में इंटर के छात्र थे
  3. सतीश प्रसाद झा- कॉलेजियट स्कूल के छात्र थे
  4. जगपति कुमार- बीएन कॉलेज में सेकेंड इयर के छात्र थे
  5. देवीपद चौधरी- मीलर हाईस्कूल में नौंवी के छात्र थे
  6. राजेन्द्र सिंह - पटना हाईस्कूल में इंटर के छात्र थे
  7. राम गोविन्द सिंह- पुनपुन हाईस्कूल,पटना में इंटर के विद्यार्थी थे

आज पूरा देश जहां 'जय भारत, जय हिंद', 'वंदे मातरम्' तथा 'भारत माता की जय' की प्रासंगिकता तलाशने में जुटा है, वहीं शहीदों के प्रति ऐसी संवेदनहीनता अत्यंत चिंतनीय विषय है. सबसे चौंकाने वाली बात तो यह है कि शहर के अतिविशिष्ट स्थल पर स्थित इस 'शहीद-स्मारक' की दुर्गति पर अब तक राजनेताओं, सामाजिक कार्यकर्त्ताओं, प्रशासनिक अधिकारियों तथा बुद्धिजीवियों ने कभी कोई पहल नहीं की.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT