advertisement
नोएडा (Noida) के सेक्टर 98 में सुपरटेक के ट्विन टावर (Supertech Twin Tower) रविवार 28 अगस्त को ध्वस्त होने जा रहे हैं. दोनों टावर एटीएस ग्रीन विलेज में हमारी इमारतों से सटे हैं. हमारी सोसायटी एमराल्ड कोर्ट के बगल में है जहां इन अवैध टावरों का निर्माण किया गया है.
हर कोई घबराया हुआ है क्योंकि मएराल्ड कोर्ट में टावर बस 9 मीटर की दूरी पर है और हमारा टावर ट्विन टावर से बस 20-21 मीटर की दूरी पर है. अब इन टावरों को गिराते समय कुछ भी लगत हुआ तो भगवान जाने क्या होगा.
(अप्रैल में) जब 5 किलो विस्फोटक के साथ विस्फोट का ट्रायल किया गया था, तो धमाके बहुत तेज थे. दरवाजे और खिड़कियों के शीशे हिल गए थे. अब यह धमाका 3500 किलो विस्फोटक के साथ किया जा रहा है. मुझे लगता है शीशे तो जरूर टूट सकते हैं. धूल भी फ्लैटों में प्रवेश करेगी. भगवान न करे, अगर कुछ गलत होता है, तो मैंने आरडब्ल्यूए से सुना है और अखबारों में पढ़ा है कि नुकसान को कवर करने के लिए 110 करोड़ रुपये का बीमा लिया गया है.
सोसायटी में रहने वाले सभी लोगों को अपने पालतू जानवरों के साथ सुबह 7 बजे तक फ्लैट खाली करने को कहा गया है. पूर्वांचल बिल्डरों के पार्श्वनाथ प्रेस्टीज और सिल्वर सिटी सोसाइटी जैसे आस-पास की सोसायटी में कुछ शेल्टर होम स्थापित किए गए हैं. लोग चाहें तो वहां जा सकते हैं या फिर लोग अपने रिश्तेदारों या दोस्तों के घर जा सकते हैं या वे होटल भी बुक कर सकते हैं.
हमें सभी बिजली के स्विच बंद करने के लिए कहा गया है. घरों में गैस और बिजली की आपूर्ति बंद कर दी जाएगी. उन्होंने हमें एक कागज भी दिया है जिस पर हमें हस्ताक्षर करना है और अपने टावर गार्ड को देना है, ये निश्चित करते हुए कि हम अपना घर छोड़ चुके हैं. वे हमारे घर की जांच करेंगे और उसे सील कर देंगे ताकि कोई अंदर न आ सके.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined