मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019My report  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Uttarakhand Forest Inspector Exam Result Cancelled:'हम ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं'

Uttarakhand Forest Inspector Exam Result Cancelled:'हम ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं'

मैं चयनित उम्मीदवार हूं. सामान्य (महिला) वर्ग में मेरी रैंक पांचवीं है, हमारे जीवन के तीन साल बर्बाद हो गए हैं.

परिसि थपलियाल
My रिपोर्ट
Published:
<div class="paragraphs"><p>Uttarakhand Forest Inspector Exam Result Cancelled:'हम ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं'</p></div>
i

Uttarakhand Forest Inspector Exam Result Cancelled:'हम ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं'

(फोटो- नमिता चौहान/क्विंंट हिंदी)

advertisement

वीडियो प्रोड्यूसर: माज हसन 

वीडियो एडिटर: पूर्णेंदु प्रीतम 

30 दिसंबर को उत्तराखंड सबऑर्डिनेट सर्विस सेलेक्शन कमीशन (UKSSSC) ने पेपर लीक के आरोपों के बाद फॉरेस्ट इंस्पेक्टर एग्जाम रिजल्ट को रद्द कर दिया. अभ्यर्थी पारिसी थपलियाल ने क्विंट से बात करते हुए कहा कि मैं वन-दरोगा में सेलेक्टेड कैंडिडेट हूं. जनरल वीमेन में मेरा पांचवा रैंक है. इस एग्जाम का नोटिफिकेशन दिसंबर 2019 में जारी किया गया था, जिसकी परीक्षा जुलाई 2021 में करवाई गई थी.

इस एग्जाम का रिजल्ट जनवरी 2022 में आया और जून की गर्मी में 620 बच्चों को फिजिकल के लिए बुलाया गया.

देहरादून में रद्द परीक्षा का विरोध करती महिला अभ्यर्थी

(फोटो- द क्विंट)

30 दिसंबर को जब हम लोग ज्वाइनिंग का इंतजार कर रहे थे, तो पता चला कि UKSSSC ने हमारा एग्जाम ही निरस्त कर दिया है. इस पूरे प्रकरण में हमारे तीन से ज्यादा साल बर्बाद हो चुके हैं. मैं 2019 में ग्रेजुएट हुई थी, मुझे लगा कि मैं वन-दरोगा मे सेलेक्ट हो गई हूं तो उसी हिसाब में मैंने अपने ऑप्शन चुने थे. लेकिन अब तीन साल से ज्यादा वक्त बीतने के बाद पता चलता है कि भर्ती परीक्षा निरस्त कर दी गई है, तो अब हमारे पास क्या विकल्प रह गया है.
पारिसी थपलियाल, अभ्यर्थी

अभ्यर्थी ने आगे कहा कि हमारे ही साथ के बहुत सारे बच्चे ऐसे हैं, जो 31-32 साल के हो गए हैं, उनकी एग्जाम देने की लास्ट डेट भी निकल चुकी है और वो लोग इकलौते हैं, जो अपने घर-परिवार में कमाने वाले हैं. इसकी जिम्मेदारी अब कौन लेगा, अब कौन उनके घर का खर्च उठाएगा? या कौन उनके भविष्य की गारंटी लेगा या कौन उनके साल वापस लेकर आएगा.

योग्य उम्मीदवारों ने 2 जनवरी 2023 को देहरादून में एक विरोध रैली की

(फोटो- द क्विंट)

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
बहुत सारे एग्जाम UKSSSC के जरिए करवाए गए थे, जिनमे धांधली पाई गई थी लेकिन हमारा एग्जाम उनमें से इकलौता है, जो ऑनलाइन माध्यम से करवाया गया था, जिसमें अगर धांधली हुई भी है तो वो सेग्रिगेशन से आसानी से संभव भी हो सकती है. यूपी एसआई का उदाहरण हमारे पास है, जहां एनएसईआईटी वही कंपनी जिसने वन-दरोगा का एग्जाम करवाया था...वहां पर भी सेग्रिगेशन हुआ है.   
पारिसी थपलियाल, अभ्यर्थी

पारिसी ने आगे कहा कि हमारा कहना यही है कि अगर सेग्रिगेशन और राज्यों में मुमकिन है तो हमारे राज्य में यह क्यों संभव नहीं है. सरकार से मेरी एक ही गुजारिश है कि हमारे साथ जो भी अन्याय किया गया है, उनको इंसाफ दिया जाए और जो भी फैसला लिया गया है उस पर पुनर्विचार करके हमें नियुक्ति दी जाए.

यूकेएसएसएससी द्वारा परीक्षा रद्द करने के लिए लिए गए निर्णय से योग्य उम्मीदवार नाखुश हैं.

(फोटो- द क्विंट)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT