खबरें किसी की भी, कमाई Google की, 2018 में कमाए 4.7 अरब डॉलर

पत्रकारों को कमाई में हिस्सा देने की हुई वकालत

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई
i
गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई
(फोटोः Reuters)

advertisement

सर्च इंजन Google ने पिछले साल पत्रकारों के काम से 4.7 अरब डॉलर की कमाई की. यह कमाई उसने गूगल न्यूज या सर्च के जरिए की है. यह मीडिया घरानों की ऑनलाइन विज्ञापन से होने वाली कमाई में भारी कटौती है जो उनकी इनकम का एक प्रमुख जरिया है. इसके चलते कई मीडिया हाउस या तो बंद हो गए या उनका ऑपरेशन सीमित हो गया.

न्यूज मीडिया अलायंस (एनएमए) की सोमवार को जारी एक रपट में यह जानकारी सामने आयी है. एनएमए अमेरिका के 2,000 से भी ज्यादा अखबारों का प्रतिनिधित्व करने वाली संस्था है. गूगल के कारोबार में समाचारों का अहम योगदान है.

पत्रकारों को कमाई में हिस्सा देने की हुई वकालत

न्यूयॉर्क टाइम्स ने एनएमए के अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी डेविड शेवर्न के हवाले से कहा कि जिन पत्रकारों ने यह कंटेट (लेख और वीडियो) तैयार किया उन्हें इस 4.7 अरब डॉलर का कुछ हिस्सा मिलना चाहिए. रिपोर्ट में कहा गया है कि गूगल ने अपने सर्च और गूगल न्यूज के माध्यम से 2018 में अखबारों और प्रकाशकों के काम से यह कमाई की है.

डेविड शेवर्न का कहना है कि न्यूज देने वाले जर्नलिस्ट्स और गूगल जैसे प्लेटफॉर्म के बीच बेहतर रिश्ता बन सकता है. न्यूज की वजह से गूगल के प्लेटफॉर्म पर लोग ज्यादा क्लिक करते हैं. लिहाजा पत्रकारों को उनका हिस्सा मिलना चाहिए या फिर जो कंटेंट वो प्रोड्यूस करते हैं उन्हें उसका भुगतान किया जाना चाहिए.

गूगल पर न्यूज के लिए होते हैं 40% क्लिक

गूगल के लिए न्यूज बेहद अहम है. प्लेटफॉर्म की ट्रेंडिंग क्वेरी के लिए किए जाने वाले क्लिक्स में से 40 फीसदी न्यूज के लिए होते हैं. इस कंटेंट के लिए गूगल किसी को भुगतान नहीं करता है, हालांकि गूगल इन हेडलाइन्स को सीधे न्यूज वेबसाइट का सोर्स देकर पेश करता है.

एनएमए ने सावधान किया कि इस अनुमान में गूगल की उस इनकम को नहीं जोड़ा गया है जो उसे किसी यूजर के किसी एक लेख को पसंद करने या क्लिक करने से हर बार जुटाए जाने वाले निजी जानकारी से होती है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

एवेंजर्स इंफिनिटी वॉर और एंडगेम की कमाई से ज्यादा

Google की यह कमाई पिछली दो एवेंजर्स मूवी की टिकट सेल्स से भी ज्यादा है. यह किसी भी प्रोफेशनल स्पोर्ट्स टीम की कीमत से भी ज्यादा है.

न्यूज मीडिया अलायंस की यह रिपोर्ट आंशिक रूप से इकोनॉमिक्स कंसल्टिंग फर्म कीस्टोन स्ट्रेटजी द्वारा किए गए एक अध्ययन पर आधारित है. 2008 में गूगल के एक एक्जीक्यूटिव ने बताया था कि गूगल न्यूज से 10 करोड़ डॉलर की कमाई हुई है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT