Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019क्या बिहार कभी नहीं बदलेगा?- अब छपरा में खुलेआम नकल 

क्या बिहार कभी नहीं बदलेगा?- अब छपरा में खुलेआम नकल 

क्या पढ़ेंगे स्टूडेंट्स और बिहार का भविष्य क्या होगा- इसका जवाब ढूंढने की अब जरूरत नहीं

द क्विंट
न्यूज
Published:
 छात्र  एक दूसरे के करीब बैठ कर परीक्षा देते हुए (फोटो: आईएएनएस स्क्रीनग्रेब)
i
छात्र एक दूसरे के करीब बैठ कर परीक्षा देते हुए (फोटो: आईएएनएस स्क्रीनग्रेब)
null

advertisement

बिहार में नकल की शर्मनाक घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रहीं. ताजा मामला छपरा जिले का है जहां बीए- पार्ट-2 परीक्षा के दौरान धड़ल्ले से चोरी का मामला सामने आया है. अब सवाल ये है कि शिक्षा व्यवस्था की ऐसी हालत के लिए जिम्मेदार कौन है?

हैरानी की बात है कि छपरा के जयप्रकाश विश्वविद्यालय में बीए- पार्ट-2 के दौरान सीसीटीवी कैमरे भी लगे हुए थे. लेकिन फिर भी छात्र और छात्राएं धड़ल्ले से एक दूसरे की कॉपी करते नजर आए. अबतक मिली खबर के मुताबिक वहां मौजूद टीचरों का इसपर कोई रिएक्शन नहीं आया है. साफ है कि बगैर यूनिवर्सिटी प्रशासन के मिलीभगत से इतनी बेफिक्री से स्टूडेंट्स चोरी में मशगूल नहीं हो सकते.

तमाम न्यूज एजेंसियों के हवाले से ये खबर आ रही है कि स्टूडेंट्स न सिर्फ बगल में बैठे दूसरे छात्रों से कॉपी कर रहे थे बल्कि किताब खोलकर भी नकल करते देखे गए और टीचर भी उनकी मदद करते पाए गए.

पहले भी नकल की घटनाओं से शर्मसार हो चुका है बिहार

बिहार की इंटरमीडिएट परीक्षा में टॉप करने वाले छात्र-छात्राओं की असलियत देश के सामने आए अभी कुछ ही वक्त हुआ है, इस के बाद बिहार में नकल के ठेकेदारों के खिलाफ बड़ा अभियान भी छेड़ा गया बावजूद इसके बिहार के स्कूल कालेजों में नकल का खेल जारी है. 2015 में भी नकल की कई वारदातें देशभर में चर्चा का विषय बनी थीं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT