Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019पश्चिम बंगाल में TMC नेता की हत्या के बाद भड़की हिंसा में 10 लोगों की मौत

पश्चिम बंगाल में TMC नेता की हत्या के बाद भड़की हिंसा में 10 लोगों की मौत

गुस्साई भीड़ ने कई घरों में आग लगा दी जिसमें करीब 8 लोग जिंदा जल गए

क्विंट हिंदी
न्यूज
Updated:
<div class="paragraphs"><p>क्राइम सीन की प्रतीकात्मक फोटो</p></div>
i

क्राइम सीन की प्रतीकात्मक फोटो

null

advertisement

पश्चिम बंगाल (West Bengal) के बीरभूम जिले के रामपुरहाट कस्बे के बागुटी गांव के उप प्रधान भादू शेख की सोमवार रात हत्या के बाद यहां हिंसा भड़क उठी और कम से कम 10 लोगों को जिंदा जला दिया गया. गुस्साई भीड़ ने कई घरों में आग लगा दी, जिसमें करीब 10 लोग जिंदा जल गए.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
यह हिंसा बरोसाल गांव के पंचायत उप प्रधान भादू शेख की हत्या के बाद भड़की. भादू पर उस समय बमों से हमला किया गया जब वह हाइवे पर एक दुकान पर खड़े थे. उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. चूंकि वह एक लोकप्रिय नेता थे, इसलिए भीड़ ने भादू शेख के गांव में उनके विपक्षी लोगों के घरों पर हमला कर दिया.

पुलिस ने अब तक शेख की हत्या के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. दमकल अधिकारियों के अनुसार सोमवार रात करीब एक दर्जन घरों में आग लगा दी गई और देर रात जब वे मौके पर पहुंचे तो उन्हें आग पर काबू पाने के लिए मौके पर पहुंचने ही नहीं दिया गया. उन्हें भीड़ ने बीच में ही रोक लिया.

दमकल अधिकारियों ने बताया कि कम से कम दस जले हुए शव तो उन्हें देखे ही हैं, यह संख्या और ज्यादा भी हो सकती है. पूरी तरह जल चुकी होने के कारण शवों की शिनाख्त नहीं हो सकी है. दमकल अधिकारियों ने वहां की लोकल मीडिया को यह भी बताया कि एक ही घर से सात शव मिले हैं. सभी शवों को रामपुरहाट मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया गया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 22 Mar 2022,01:26 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT