advertisement
जम्मू-कश्मीर के बडगाम जिले के रेडोरा में सुरक्षाबलों ने 3 आतंकियों को मार गिराया है. इनके पास से हथियार और गोला-बारूद भी बरामद हुआ है. सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मंगलवार शाम से ही मुठभेड़ चल रही थी. हालांकि सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है.
सुरक्षाबलों को इलाके में 2 से 3 आतंकियों के छिपे होने की खबर मिली थी. आतंकियों से सामना होने के बाद से दोनों पक्षों के बीच रात को भी रुक-रुक कर फायरिंग होती रही.
मीडिया खबरों के मुताबिक, इन इनमें से दो आतंकियों के नाम दाउद और जावेद हैं. आतंकी इलाके में स्थित एक घर में छिपकर फायरिंग कर रहे थे.
एक दिन पहले ही आतंकियों ने जम्मू-कश्मीर में अमरनाथ बाबा के दर्शन कर लौट रहे यात्रियों से भरी बस पर फायरिंग की थी. जिसमें सात यात्रियों की जान चली गई थी. इसके बाद से सुरक्षाबलों ने इलाके में हाईअलर्ट जारी कर दिया है.
यह भी पढ़ें: अमरनाथ हमला: मृतकों की लिस्ट में था नाम, लेकिन जिंदा है ये महिला
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)