Home News Bengaluru में खुला देश का पहला 3D प्रिंटेड पोस्ट ऑफिस, अंदर से दिखता है ऐसा- Photos
Bengaluru में खुला देश का पहला 3D प्रिंटेड पोस्ट ऑफिस, अंदर से दिखता है ऐसा- Photos
India's First 3D Printed Post Office: देश के पहले 3डी प्रिंटेड पोस्ट ऑफिस को बनाने में 45 दिन का समय लगा.
नसीम अख्तर
न्यूज
Published:
i
Bengaluru में खुला देश का पहला 3D प्रिंटेड पोस्ट ऑफिस, अंदर से दिखता है ऐसा- Photos
(फोटो- X/@narendramodi)
✕
advertisement
कर्नाटक (Karnataka) की राजधानी बेंगलुरु (Bengaluru) में देश का पहला 3डी-प्रिंटेड पोस्ट ऑफिस (3D Printed Post office) खुला है. शुक्रवार, 18 अगस्त को केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnaw) ने इसका उद्घाटन किया. केंद्रीय मंत्री ने अपने उद्घाटन भाषण में कहा कि 3डी-प्रिंटेड डाकघर का उद्घाटन उस भावना का संकेत देता है जिसके साथ देश वर्तमान समय में प्रगति कर रहा है. वहीं प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) ने इस पोस्ट ऑफिस की तस्वीरें शेयर करते हुए कहा कि यह हमारे देश के इनोवेशन और तरक्की का एक प्रमाण है.
कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में देश का पहला 3डी-प्रिंटेड पोस्ट ऑफिस खुला है. शुक्रवार, 18 अगस्त को केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इसका उद्घाटन किया.
(फोटो- X/@narendramodi)
इस मौके पर केंद्रीय मंत्री ने अपने उद्घाटन भाषण में कहा कि 3डी-प्रिंटेड डाकघर का उद्घाटन उस भावना का संकेत देता है जिसके साथ देश वर्तमान समय में प्रगति कर रहा है.
(फोटो- X/@narendramodi)
पीएम मोदी ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट X पर लिखा, "कैंब्रिज लेआउट, बेंगलुरु में भारत का पहला 3डी प्रिंटेड पोस्ट ऑफिस देखकर हर भारतीय को गर्व होगा. यह हमारे देश के इनोवेशन और तरक्की का एक प्रमाण है. यह आत्मनिर्भर भारत की भावना का भी प्रतीक है. उन सभी लोगों को बधाई जिन्होंने डाकघर को पूरा करने के लिए कड़ी मेहनत की है."
(फोटो- X/@narendramodi)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
डाकघर का निर्माण 1000 वर्ग फुट में लार्सन एंड टुब्रो कंस्ट्रक्शन द्वारा 3डी कंक्रीट प्रिंटिंग तकनीक का उपयोग करते हुए किया गया है.
(फोटो- X/@narendramodi)
यह डाकघर हलासुरू इलाके में कैम्ब्रिज लेआउट में स्थित है. इस डाकघर को बनने में 45 दिनों का समय लगा.
फोटो- नरेंद्र मोदी ट्विटर
देश के पहले 3डी-प्रिंटेड डाकघर के अंदर का दृश्य.
(फोटो- X/ स्नैपशॉट)
डाकघर के संरचनात्मक डिजाइन को आईआईटी मद्रास ने अप्रुव किया था.