advertisement
ठाणे, 30 अप्रैल (भाषा) महाराष्ट्र में ठाणे जिले के कल्याण में 20 दिन के एक शिशु में कोविड-19 संक्रमण पाया गया है।
केडीएमसी के चिकित्सा अधिकारी डॉ राजू लवांगरे ने बताया कि कल्याण डोम्बिवली नगर निगम क्षेत्र में इस शिशु समेत कम से कम छह लोग संक्रमित पाये गये हैं। इस क्षेत्र में कोरोना वायरस के मामले 162 हो गये हैं जबकि तीन मरीजों की मौत हो गयी।
लवांगरे ने बताया कि इससे पहले शिशु की मां संक्रमित पाई गई थी।उसका एक अस्पताल में उपचार चल रहा है।
उन्होंने बताया कि कोविड-19 के नये मरीजों में वाशी के एपएमसी बाजार के दो श्रमिक, विभाग के एक स्वास्थ्य कर्मी और निजी अस्पताल के एक कर्मी हैं।
इस बीच, केडीएमसी ने निगम क्षेत्र में कोविड-19 स्थिति के बारे में समय पर सही जानकारी देने के लिए डैशबोर्ड लगाया है।
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)