Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Aadhaar card update deadline extended: फ्री में आधार अपडेट की डेडलाइन बढ़ी, ऐसे करा सकेंगे बदलाव

Aadhaar card update deadline extended: फ्री में आधार अपडेट की डेडलाइन बढ़ी, ऐसे करा सकेंगे बदलाव

Aadhaar card update: भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) नागरिकों से उनकी जनसांख्यिकीय जानकारी को फिर से मान्य करने के लिए पहचान का प्रमाण और पते के प्रमाण के डॉक्यूमेंट जमा करने के लिए कह रहा है.

अंशुल जैन
न्यूज
Published:
<div class="paragraphs"><p>Aadhaar Card Free Update</p></div>
i

Aadhaar Card Free Update

(फोटो- i stock)

advertisement

Aadhaar card update deadline extended: केंद्र ने फ्री में आधार अपडेट करने की समय सीमा एक बार फिर 14 जून, 2024 तक बढ़ा दी है. पहले यह समय सीमा 14 मार्च को समाप्त हो रही थी. इससे पहले यह समय सीमा 14 दिसंबर 2023 थी. बता दें यह अपडेट उन लोगों के लिए है जिन्होंने दस साल से अधिक समय पहले अपना आधार कार्ड प्राप्त किया था और इस पर कोई भी जानकारी अपडेट करना चाहते हैं.

सोशल मीडिया एक्स पर UIDAI पोस्ट के अनुसार, “UIDAI ने फ्री ऑनलाइन डॉक्यूमेंट अपलोड सुविधा 14 जून 2024 तक बढ़ा दी है; लाखों आधार धारकों को लाभ पहुंचाने के लिए. यह मुफ्त सेवा केवल myAadhaar पोर्टल पर उपलब्ध है. UIDAI लोगों को अपने आधार में डॉक्यूमेंट्स को अपडेट रखने के लिए प्रोत्साहित कर रहा है.

भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) नागरिकों से उनकी जनसांख्यिकीय जानकारी को फिर से मान्य करने के लिए पहचान का प्रमाण और पते के प्रमाण के डॉक्यूमेंट जमा करने के लिए कह रहा है. ताकि, सेवाएं बेहतर प्रदान की जा सकें और प्रमाणीकरण अधिक सफल हो सके.

UIDAI ने ट्वीट कर दी जानकारी

UIDAI ने एक्स पर पोस्ट किया कि UIDAI ने लाखों आधार धारकों को लाभ पहुंचाने के लिए मुफ्त ऑनलाइन डॉक्यूमेंट अपलोड सुविधा 14 जून 2024 तक बढ़ा दी है. यह फ्री सर्विस केवल माय आधार पोर्टल पर उपलब्ध है. UIDAI लोगों को अपने आधार में दस्तावेजों को अपडेट रखने के लिए प्रोत्साहित कर रहा है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

Aadhaar Card Update Process: कैसे ऑनलाइन अपडेट करें आधार कार्ड

  • UIDAI की आधिकारिक साइट https://uidai.gov.in/ पर लॉग इन करें.

  • होमपेज से माय आधार पोर्टल पर जाएं

  • आधार नंबर और पंजीकृत मोबाइल नंबर पर प्राप्त ओटीपी (वन-टाइम पासवर्ड) का उपयोग करके लॉग इन करें.

  • अपनी प्रोफाइल में प्रदर्शित जानकारी दर्ज करें.

  • यदि विवरण सही हैं तो “मैं सत्यापित करता हूं कि उपरोक्त विवरण सही हैं” कहकर बॉक्स पर टिक करें.

  • जनसांख्यिकीय जानकारी में कोई गलती पाए जाने पर, ड्रॉप-डाउन मेनू से पहचान डॉक्यूमेंट चुनें जिसे आप प्रमाण के रूप में साझा करना चाहते हैं.

  • निर्धारित कॉलम में जरूरी दस्तावेज अपलोड करें.

  • डॉक्यूमेंट अलग-अलग प्रारूप JEPG, PNG, और PDF में अपलोड किए जा सकते हैं.

नया आधार कार्ड बनाने के लिए चाहिए ये दस्तावेज

  • जन्म प्रमाण पत्र

  • पासपोर्ट

  • स्कूल या कॉलेज का मार्कशीट या डिग्री

  • पैन कार्ड

  • वोटर आईडी कार्ड

  • 10वीं का सर्टिफिकेट

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT