Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019आई-लाईफ ने लांच किए स्मार्ट पीसी, कीमत 10 से 15 हजार रुपये

आई-लाईफ ने लांच किए स्मार्ट पीसी, कीमत 10 से 15 हजार रुपये

आई-लाईफ ने लांच किए स्मार्ट पीसी, कीमत 10 से 15 हजार रुपये

IANS
न्यूज
Published:
आई-लाईफ ने लांच किए स्मार्ट पीसी, कीमत 10 से 15 हजार रुपये
i
आई-लाईफ ने लांच किए स्मार्ट पीसी, कीमत 10 से 15 हजार रुपये
null

advertisement

नई दिल्ली, 25 अप्रैल (आईएएनएस)| अमेरिकी कंपनी आई-लाईफ ने जेडईडी सीरीज के किफायती नोटबुक्स और टैबलेट्स को भारतीय बाजार में लॉन्च किया है।

आई-लाईफ ने तीन उत्पादों जेडईडी बुक, जेडईडी एयर लैपटॉप और जेडईडी एयर प्रो को लॉन्च किया है। विंडोज-10 से लैस ये सभी उत्पाद 10 से 15 हजार रुपये की आकर्षक रेंज में उपलब्ध कराए गए हैं।

आई-लाईफ के ग्लोबल डायरेक्टर सेल्स एंड मार्केटिंग दीपक भाटिया ने कहा कि जेडईडी बुक टू इन वन डीटैचेबल लैपटॉप है जो कि गोल्ड और ग्रे कलर्स में उपलब्ध होगा। जेडईडी एयर लैपटॉप सिल्वर और ग्रे कलर में तथा अल्ट्रा स्लिम नोटबुक जेडईडी एयर प्रो सिल्वर कलर में मिलेगा। आई-लाईफ ने खास तौर पर पहली बार लैपटॉप खरीदने वाले उपभोक्ताओं को ध्यान में रखते हुए अपने इन उत्पादों की बिक्री के लिए फ्लिपकार्ट के साथ करार किया है।

उपभोक्ता फ्लिपकार्ट पर पहले से ऑर्डर कर सकते हैं और 3 मई से डिलीवरी शुरू कर दी जाएगी। आफ्टर सेल्स सेवाओं के लिए कंपनी ने एफ 1 सोल्यूशन्स के साथ किया करार किया है। एफ 1 इन्फो सोल्यूशन्स एंड सर्विसेज सर्विस सेंटरों के 40 किलोमीटर के दायरे में 4500 से ज्यादा पिन कोड तक अपनी सेवाएं उपलब्ध कराएगी।

भाटिया ने कहा, जेडईडी सीरीज के नोटबुक्स को इनके प्रीमियम फीचर्स और किफायती दामों के लिए जाना जाता है, जैसे जेडईडी एयर प्रो (अल्ट्रा-स्लिम) नोटबुक अपनी कैटेगरी में सबसे हल्का मात्र 1.16 किलोग्राम वजन का है।

फ्लिपकार्ट के सीनियर डायरेक्टर-इलेक्ट्रॉनिक्स हरी कुमार ने कहा, हमारी यह साझेदारी पहली बार लैपटॉप खरीदने वाले उपभोक्तओं को विशेष रूप से आकर्षित कर लैपटॉप बाजार के विकास में मदद करेगी।

आई-लाईफ नोटबुक और टैबलेट आधुनिक इन्टेल एटम क्वैड कोर प्रोसेसर, विंडोज 10 ऑपरेटिंग सिस्टम, 2 जीबी डीडीआर 3 एल सिस्टम मैमोरी, 32 जीबी स्टोरेज, इंटेल एचडी ग्राफिक डिस्प्ले और 10 घंटे तक बैटरी लाईफ द्वारा पावर्ड हैं। सभी प्रोडक्ट इस तरह से डिजाइन किए गए हैं कि वे विंडोज 10 का शानदार अनुभव देते हैं और 1 साल की वारंटी के साथ आते हैं।

जेडईडी सीरीज बिल्ट-इन स्पीकर एवं माईक, यूएसबी के लिए स्लॉट, एचडीएमआई और एक माइक्रो एसडी कार्ड रीडर के साथ आती है। जेडईडी बुक टैबलेट में फ्रंट और रियर कैमरा है जबकि जेडईडी एयर प्रो एवं प्रो लैपटॉप मॉडल्स में बिल्ट-इन वेबकैम है।

(ये खबर सिंडिकेट फीड से ऑटो-पब्लिश की गई है. हेडलाइन को छोड़कर क्विंट हिंदी ने इस खबर में कोई बदलाव नहीं किया है.)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT