advertisement
मुंबई, 21 जनवरी (आईएएनएस)| सार्वजनिक क्षेत्र द्वारा संचालित भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) ने सोमवार को वित्तीय संकट के दौर से गुजर रहे आईडीबीआई बैंक में अपनी 51 फीसदी हिस्सेदारी का अधिग्रहण पूरा किया।
बैंक के बोर्ड ने बैठक के दौरान राजेश कंडवाल को बतौर अतिरिक्त निदेशक उनकी नियुक्ति और निदेशक मंडल में एलआईसी द्वारा मनोनीत निदेशक को मंजूरी प्रदान किया गया।
बोर्ड ने कहा, "एलआईसी ने आज (सोमवार) 21 जनवरी को आईडीबीआई में 51 फीसदी की हिस्सेदारी का अधिग्रहण पूरा है और वह बैंक का सबसे बड़ा अंशधारक बन गया है।"
(ये खबर सिंडिकेट फीड से ऑटो-पब्लिश की गई है. हेडलाइन को छोड़कर क्विंट हिंदी ने इस खबर में कोई बदलाव नहीं किया है.)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)