Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019आईएसएल-6 : जमशेदपुर का घर में अजेयक्रम जारी, चेन्नइयन को ड्रॉ पर रोका

आईएसएल-6 : जमशेदपुर का घर में अजेयक्रम जारी, चेन्नइयन को ड्रॉ पर रोका

आईएसएल-6 : जमशेदपुर का घर में अजेयक्रम जारी, चेन्नइयन को ड्रॉ पर रोका

IANS
न्यूज
Published:
आईएसएल-6 : जमशेदपुर का घर में अजेयक्रम जारी, चेन्नइयन को ड्रॉ पर रोका
i
आईएसएल-6 : जमशेदपुर का घर में अजेयक्रम जारी, चेन्नइयन को ड्रॉ पर रोका
null

advertisement

जमशेदपुर, 9 दिसम्बर (आईएएनएस)| दूसरे हाफ में मैदान पर कदम रखने वाले इसाक वैनमलसावमा द्वारा अंतिम मिनटों में किए गए गोल की मदद से मेजबान जमशेदपुर एफसी ने हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के छठे सीजन घर में अपना अजेयक्रम जारी रखा है। जमशेदपुर एफसी ने सोमवार को यहां जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स मैदान पर खेले गए लीग के अपने सातवें मैच में दो बार की चैम्पियन चेन्नइयन एफसी को 1-1 से ड्रॉ पर रोक दिया।

चेन्नइयन ने 26वें मिनट में नेरीजुस्क वालस्किस के गोल की मदद से 1-0 की बढ़त बना ली थी लेकिन जमशेदपुर ने 89वें मिनट में इसाक वैनमलसावमा के गोल के दम पर मुकाबला 1-1 से ड्रॉ करा दिया।

जमशेदपुर को सात मैचों में तीसरी बार ड्रॉ खेलना पड़ा है और अब उसके 12 अंक हो गए हैं और वह अंकतालिका में चौथे नंबर पर पहुंच गई हैं। जमशेदपुर घर में पिछले पांच मैचों से अजेय चल रही है।

वहीं, अपने नवनियुक्त कोच ओवेन कॉयले के मार्गदर्शन में पहला मैच खेल रही चेन्नइयन को सात मैचों में तीसरा ड्रॉ खेलना पड़ा है। चेन्नइयन छह अंकों के साथ तालिका में नौवें नंबर पर हैं।

मेबजान जमशेदपुर ने उम्मीद के अनुरूप अच्छी शुरुआत की और उसे सातवें मिनट में ही कॉर्नर हासिल हुआ। लेकिन चेन्नइयन के खिलाड़ियों ने इसे गोल पोस्ट तक नहीं पहुंचने दिया। इसके तीन मिनट बाद ही चेन्नइयन के लाललियानजुआला चांगते जबकि इसके तीन बाद जमशेदपुर के सीके वीनित अपनी-अपनी टीमों के लिए मौके गंवा बैठे।

इसी बीच, 26वें मिनट में थोई सिंह ने राफेल क्रिवेल्लारो को एक पास दिया, जिसे उन्होंने बॉक्स के अंदर मौजूद नेरीजुस्क वालस्किस की तरफ ढकेल दिया। वालस्किस ने इस पर शानदार शॉट लगाते हुए बॉल को गोल पोस्ट में डालकर चेन्नइयन को 1-0 की बढ़त दिला दी।

35वें मिनट में ही जमेशदपुर ने चोटिल नोए कोस्टा को बाहर भेजकर जितेंद्र सिंह को मैदान पर बुलाया। 38वें मिनट में जमशेदपुर के पास बराबरी करने का मौका था, लेकिन एली साबिया ने शानदार तरीके से इसे विफल कर दिया।

चेन्नइयन ने इसके बाद अपने डिफेंस को मजबूत रखते हुए हाफ टाइम तक 1-0 की बढ़त को कायम रखा।

दूसरे हाफ के शुरू होने के बाद 57वें मिनट में जमशेदपुर टीम के अनिकेत जाधव का पास ऑफ साइड चला गया जबकि 61वें मिनट में उसे डेंजर्स एरिया में फ्री किक मिला लेकिन मेजबान टीम यहां भी बराबरी हासिल करने का मौका गंवा बैठी।

इसके दो मिनट बाद ही चांगते के पास चेन्नइयन की बढ़त को डबल करने का मौका था। लेकिन चांगते का शॉट सीधे मेजबान टीम के गोलकीपर के हाथों में जा समाया।

चेन्नइयन के नवनियुक्त कोच कॉयले ने 71वें मिनट में मासीह की जगह जमर्नप्रीत सिंह को और 78वें मिनट में थोई सिंह की जगह आंद्रे शेम्बरी को मैदान पर उतारा। 80वें मिनट में चांगते ने शेम्बरी को एक पास दिया, शेम्बरी हालांकि बॉल तक नहीं पहुंच पाए।

मेजबान जमशेदपुर ने इसके बाद अपना आक्रमण और तेज कर दिया। इसी बीच 89वें मिनट में अनिकेत जाधव ने बॉक्स के अंदर फारूख चौधरी को एक लंबा पास दिया। फारूख ने इसे इसाक वानमलसावमा की तरफ बढ़ाया।

वानमलसावमा ने बिना देरी किए इसे गोल पोस्ट में भेजकर मेजबान जमशेदपुर को 1-1 की बराबरी दिला दी।

इसके बाद छह मिनट का इंजुरी टाइम जोड़ा गया, जहां दोनों में कोई भी टीम बढ़त हासिल नहीं कर पाई और मुकाबला 1-1 से ड्रॉ पर जाकर समाप्त हुआ।

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT