advertisement
मुंबई, 26 अगस्त (आईएएनएस)| भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) 1.76 लाख करोड़ रुपये का हस्तांतरण सरकार को करेगा। आरबीआई के बोर्ड की बैठक ने सोमवार को सरकार को किए जाने वाले हस्तांतरण की रकम पर फैसला लिया गया।
आरबीआई के पूर्व गवर्नर बिमल जालान की अध्यक्षता में गठित समिति की रिपोर्ट में केंद्रीय बैंक की आरक्षित निधि और इसके लाभांश का सरकार को हस्तांरण किए जाने के संबंध में सिफारिश की गई है।
जालान समिति की रिपोर्ट पर विचार करने के बाद आरबीआई के बोर्ड की बैठक में इस बाबत फैसला लिया गया।
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)