Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019आरुषि मर्डर: तलवार दंपति की रिहाई के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाएगी CBI

आरुषि मर्डर: तलवार दंपति की रिहाई के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाएगी CBI

पिछले साल अक्टूबर में इलाहाबाद हाईकोर्ट ने तलवार दंपति की रिहाई का फैसला सुनाया था

क्विंट हिंदी
न्यूज
Updated:
तलवार दंपति की रिहाई के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाएगी CBI
i
तलवार दंपति की रिहाई के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाएगी CBI
(फोटो:पीटीआई)

advertisement

आरुषि-हेमराज मर्डर केस में नया मोड़ आया है. तलवार दंपति की रिहाई के खिलाफ सीबीआई और हेमराज की पत्नी सुप्रीम कोर्ट जाएंगे. बता दें कि पिछले साल अक्टूबर में इलाहाबाद हाईकोर्ट ने तलवार दंपति की रिहाई का फैसला सुनाया था. कोर्ट ने राजेश और नूपुर तलवार को हत्या समेत तमाम दूसरे आरोपों से बरी कर दिया था.

सीबीआई ने कहा कि एजेंसी ने तलवार दंपति को बरी किये जाने के हाईकोर्ट के आदेश को चुनौती देने के लिए अपील दाखिल की. हाईकोर्ट ने उन्हें इस आधार पर आरोपमुक्त कर दिया था कि उन्हें ऑन रिकार्ड साक्ष्यों के आधार पर दोषी नहीं ठहराया जा सकता.

2008 में हुई थी आरुषि की हत्या

साल 2008 में नोएडा के जलवायु विहार में आरुषि-हेमराज हत्याकांड हुआ था. उत्तर प्रदेश पुलिस से लेकर सीबीआई तक ने इस केस की गुत्थी सुलझाने की कोशिश की. हत्यारे की तलाश में सीबीआई ने जब तथ्य खंगाले, तो शक की सुई घूमकर तलवार दंपति पर ही जा टिकी. जांच रिपोर्ट पेश की गई और सीबीआई कोर्ट ने तलवार दंपति को दोषी ठहराते हुए जेल भेज दिया.

दोनों को जेल से बाहर आने पर सुरक्षा मुहैया कराई जाएगी. जेल अधिकारियों ने गाजियाबाद जिला प्रशासन से तलवार दंपति के घर पहुंचने तक सुरक्षा मुहैया कराने की अपील की है. कई मीडिया कर्मी जेल के बाहर मौजूद हैं, जिसे देखते हुए तलवार दंपति को सुरक्षा की आवश्यकता है.

2011 में गाजियाबाद जिला कोर्ट के अंदर 30 एक शख्स ने राजेश पर तलवार पर चाकू से हमला कर दिया था. पुलिस के मुताबिक जेल अधिकारियों को जैसे ही कोर्ट से रिहाई का आदेश मिलेगा, वो एक घंटे के भीतर उन्हें रिहा कर देंगे.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

(लड़कियों, वो कौन सी चीज है जो तुम्हें हंसाती है? क्या तुम लड़कियों को लेकर हो रहे भेदभाव पर हंसती हो, पुरुषों के दबदबे वाले समाज पर, महिलाओं को लेकर हो रहे खराब व्यवहार पर या वही घिसी-पिटी 'संस्कारी' सोच पर. इस महिला दिवस पर जुड़िए क्विंट के 'अब नारी हंसेगी' कैंपेन से. खाइए, पीजिए, खिलखिलाइए, मुस्कुराइए, कुल मिलाकर खूब मौज करिए और ऐसी ही हंसती हुई तस्वीरें हमें भेज दीजिए buriladki@thequint.com पर.)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 08 Mar 2018,08:31 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT