Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019आस्ट्रेलिया के जख्मों पर मरहम की तरह रही एशेज जीत

आस्ट्रेलिया के जख्मों पर मरहम की तरह रही एशेज जीत

आस्ट्रेलिया के जख्मों पर मरहम की तरह रही एशेज जीत

भाषा
न्यूज
Updated:
आस्ट्रेलिया के जख्मों पर मरहम की तरह रही एशेज जीत
i
आस्ट्रेलिया के जख्मों पर मरहम की तरह रही एशेज जीत
null

advertisement

गेंद से छेड़खानी विवाद के बाद हुए मानमर्दन की शर्मिंदगी झेल रहे आस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों का सिर एशेज में मिली जीत के बाद एक बार फिर फख्र से ऊंचा हो गया है और देश के मीडिया ने टीम की जमकर सराहना की है ।

अठारह बरस पहले आस्ट्रेलियाई क्रिकेट विवादों से घिरा था जब तत्कालीन कप्तान स्टीव स्मिथ, उपकप्तान डेविड वार्नर और सलामी बल्लेबाज कैमरन बेनक्रेाफ्ट पर गेंद से छेड़खानी के आरोप लगे थे ।

इससे आस्ट्रेलियाई क्रिकेट पर ऊंगली उठी और खेलभावना पर बहस छिड़ गई । तीनों क्रिकेटरों पर प्रतिबंध लगा और तत्कालीन कोच डेरेन लीमैन को पद छोड़ना पड़ा ।

जस्टिन लैंगर को नया कोच बनाया गया और ड्रेसिंग रूम के माहौल में काफी बदलाव आया । अचानक कप्तान बने टिम पेन के नेतृत्व में टीम ने इन बदलावों को आत्मसात किया जबकि मार्गदर्शक की भूमिका में रिकी पोंटिंग और स्टीव वॉ जैसे धुरंधर साथ रहे ।

सिडनी डेली टेलीग्राफ ने कहा ,‘‘ कोच जस्टिन लैंगर और स्टाफ की रणनीति से टिम पेन की अगुवाई वाली आस्ट्रेलियाई टीम ने खोया गौरव हासिल किया ।’’

द आस्ट्रेलियन ने लिखा ,‘‘ इस जीत से सारे पाप धुल गए । पिछले 18 महीने की निराशा के बाद आखिर जश्न मनाने का मौका मिला ।’’

पेन ने जीत के बाद कहा ,‘‘ इस टीम पर जितने हमले किये गए , खिलाड़ियों ने डटकर उनका सामना किया और मुझे अपनी टीम पर गर्व है ।’’

फाक्स स्पोटर्स ने कहा ,‘‘वी अर्न्ड इट ’’ । वहीं चैनल नाइन ने कहा कि ‘लीड्स का भूत’ अब उतर चुका है ।

एक साल का प्रतिबंध झेलकर वापसी करने वाले स्टीव स्मिथ आस्ट्रेलिया की जीत के सूत्रधार रहे । सिडनी मार्निंग हेराल्ड ने कहा ,‘‘ इस एशेज को स्मिथ की एशेज के रूप में याद रखा जायगा ।’’

स्मिथ ने 134 . 2 की औसत से तीन शतक समेत 671 रन बना लिये हैं ।

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 09 Jun 2019,10:50 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT