advertisement
वाशिंगटन, 8 मार्च (आईएएनएस)| अमेरिका ने पाकिस्तान को एक बार फिर उसकी धरती से संचालित आतंकवादी समूहों के खिलाफ सतत, ठोस कार्रवाई करने के लिए कहा है।
इसके अलावा वाशिंगटन ने कहा कि पाकिस्तान आतंकवादियों के लिए सुरक्षित पनाहगाह मुहैया कराना बंद करे और उनके सभी वित्तीय श्रोतों को बंद कर दे। अमेरिकी विदेश विभाग के उप प्रवक्ता रॉबर्ट पल्लेडिनो ने गुरुवार को यह बयान दिया है।
पाकिस्तान ने गुरुवार को कहा कि इस्लामिक समूह और उसके नेताओं के खिलाफ उसके जारी अभियान के तहत उसने 121 लोगों को निवारक हिरासत में लिया है और 182 मदरसों को जब्त किया है।
अमेरिकी विदेश विभाग के अधिकारी ने मीडिया से कहा, "अमेरिका इन कदमों को देख रहा है और हम लगातार पाकिस्तान से आग्रह करेंगे कि वह आतंकवादियों के खिलाफ सतत, ठोस कार्रवाई करे, जिससे भविष्य में आतंकवादी हमलों पर रोक लगे और क्षेत्रीय स्थिरता को बढ़ावा मिले।"
उन्होंने कहा, "हम पाकिस्तान से अपनी अपील को दोहराते हैं कि वह आतंकवादियों को सुरक्षित पनाहगाह मुहैया कराने से मना करने और उनके वित्तीय श्रोतों को बंद करने के लिए संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की प्रतिबद्धताओं का पालन करे।"
(ये खबर सिंडिकेट फीड से ऑटो-पब्लिश की गई है. हेडलाइन को छोड़कर क्विंट हिंदी ने इस खबर में कोई बदलाव नहीं किया है.)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)