Home News प्रशांत भूषण ने मांगी माफी, भगवान कृष्ण पर किया था ट्वीट
प्रशांत भूषण ने मांगी माफी, भगवान कृष्ण पर किया था ट्वीट
प्रशांत भूषण ने माफीनामे में कहा- अनजाने में हुईं लोगों की भावनाएं आहत, माफी मांगता हूं
द क्विंट
न्यूज
Published:
i
आम आदमी पार्टी के पूर्व सदस्य प्रशांत भूषण (फोटो: YouTube screengrab)
null
✕
advertisement
स्वराज अभियान के नेता और वरिष्ठ वकील प्रशांत भूषण ने भारी हंगामे के बाद जनभावनाएं आहत करने के लिए सार्वजनिक तौर पर माफी मांगी है.
भूषण ने साेशल साइट ट्विटर पर शेयर किए गए माफीनामे में लिखा है- मुझे एहसास हो गया है कि रोमियो स्क्वॉड और कृष्ण को लेकर किया गये मेरे ट्वीट में भाव अनुचित तरीके से प्रदर्शित किया गया. अनजाने में मैंने बहुत से लोगों की भावनाओं को आहत किया है. मैं क्षमा चाहता हूं और अपने ट्वीट को डिलीट करता हूं.
भूषण ने बीते रविवार को एक ट्वीट कर यूपी की योगी सरकार पर निशाना साधा था. उन्होंने एंटी रोमियो स्क्वॉड का जिक्र करते हुए योगी सरकार पर हमला किया था. ट्विट के जरिए भूषण ने कहा था-
रोमियो ने अपने जीवन में केवल एक ही लड़की से प्यार किया, जबकि कृष्ण तो कई लड़कियों के साथ छेड़खानी करने के लिए प्रसिद्ध हैं. क्या मुख्यमंत्री आदित्यनाथ में इतनी हिम्मत है कि वह अपने मुस्तैद दस्ते का नाम ऐंटी कृष्ण स्क्वॉड रख सकें?
इस ट्वीट के बाद भूषण को भारी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा. शुरुआत में उन्होंने इसे लेकर अपनी सफाई भी दी. लेकिन मामला बढ़ने पर और अपनी गलती का एहसास होने पर प्रशांत भूषण ने सार्वजनिक तौर पर माफी मांग ली है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)