Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019योगी राज में लखनऊ के ‘टुंडे-कबाबी’ पर खतरा !

योगी राज में लखनऊ के ‘टुंडे-कबाबी’ पर खतरा !

लखनऊ की मशहूर दुकान टुंडे कबाबी पर सिर्फ ‘चिकन कबाब’ ही मिल रहा है.

अभिनव राव
न्यूज
Updated:
टुंडे कबाब (फोटो: Twitter)
i
टुंडे कबाब (फोटो: Twitter)
null

advertisement

योगी आदित्यनाथ के उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री बनते ही अवैध बूचड़खानों पर गाज गिरनी शुरू हो गई है जिसका सीधा असर मीट व्यापार पर पड़ रहा है. मीट बेचने वाली दुकानों पर अचानक से माल की शॉर्टेज हो गई है. आलम ये है कि लखनऊ की मशहूर टुंडे-कबाबी दुकान 110 साल में पहली बार बुधवार को बंद रही.

<b> बिजनेस बहुत बुरी तरह से प्रभावित हुआ है. मटन और भैंसे के मीट की शॉर्टेज हो गई है. अभी हम सिर्फ चिकन बेच रहे हैं.</b>
अबू बकर, लखनऊ के टुंडे-कबाबी के मालिक

दुकान पर मिल रहा है सिर्फ ‘चिकन-कबाब’


टुंडे कबाबी के मालिक अबू बकर के मुताबिक मटन और भैंसे के मीट की जबरदस्त कमी हो गई है. जिसकी वजह से उनकी दुकान पर अब सिर्फ चिकन ही बिक रहा है.

हालांकि लखनऊ की इस मशहूर दुकान के मालिक को लगता है कि अवैध बूचड़खानों पर नकेल कसने का सीएम का फैसला बहुत अच्छा है, लेकिन उन्होंने सीएम से अनुरोध किया कि वो लीगल और लाइसेंस वाले बूचड़खानों पर पाबंदी न लगाएं.

गौरतलब है कि इलाहाबाद, मेरठ, अलीगढ़, लखीमपुर खीरी सहित पूरे प्रदेश में बूचड़खानों को बंद कर दिया गया है. अकेले गाजियाबाद में ही 10 बूचड़खानों को अवैध बताकर बंद कर दिया गया है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 23 Mar 2017,05:50 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT