Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Agnipath Protests: कोचिंग सेंटरों के मालिकों पर तलवार, अलीगढ़ से 11 गिरफ्तार

Agnipath Protests: कोचिंग सेंटरों के मालिकों पर तलवार, अलीगढ़ से 11 गिरफ्तार

आगरा में भी कई कोचिंग संस्थानों और उनके संचालकों पर जांच की तलवार लटक रही है

पीयूष राय
न्यूज
Updated:
<div class="paragraphs"><p>अग्निपथ' पर संग्राम</p></div>
i

अग्निपथ' पर संग्राम

(फोटो: क्विंट हिंदी)

advertisement

उत्तर प्रदेश में अग्निपथ (Agnipath) भर्ती प्रणाली को लेकर भड़की हिंसा में कोचिंग संचालक भी कार्यवाही की जद में आ गए हैं. जहां अलीगढ़ में 11 कोचिंग संचालक गिरफ्तार कर जेल भेजे गए हैं, वहीं कई अन्य जिलों में इनके संलिप्तता की जांच की जा रही है. पुलिस के आला अधिकारियों के अनुसार पूरे प्रदेश भर में कोचिंग संस्थानों के सत्यापन की कार्यवाही शिक्षा विभाग के माध्यम से कराई जाएगी.

जून 17 को अग्निपथ योजना के विरुद्ध भड़की हिंसा में अभी तक विभिन्न जिलों में 39 मुकदमे दर्ज किए गए हैं और इनमें 475 लोगों की गिरफ्तारी की जा चुकी है. सबसे ज्यादा मुकदमे जौनपुर (7) और फिर अलीगढ़ (4) में दर्ज किए गए हैं. इन प्रदर्शनों में करोड़ों रुपए के सरकारी संपत्ति की क्षति हुई है.

कोचिंग संचालकों पर जांच की तलवार

मुकदमों के जांच में जहां आंदोलनकारियों की गिरफ्तारी हो रही है वहीं साथ-साथ हिंसा को भड़काने वाले लोगों पर भी नकेल कसी जा रही है. उत्तर प्रदेश के अमूमन हर जिले में आर्मी की भर्ती के लिए शारीरिक और लिखित दक्षता की परीक्षा की ट्रेनिंग देने वाले कई कोचिंग संस्थान हैं. जून 17 को भड़की हिंसा के बाद प्रदेश के कई जिलों में इन कोचिंग सेंटर की भूमिका पुलिस को संदिग्ध मानकर जांच कर रही है. 

अलीगढ़ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) कलानिधि नैथानी के अनुसार जिले में 11 कोचिंग संचालकों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है. क्विंट हिंदी से बातचीत के दौरान SSP नैथानी ने बताया

हिंसा को भड़काने के मामले में 11 कोचिंग संचालकों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है. तकरीबन 18 ऐसे व्हाट्सएप ग्रुप चिन्हित किए गए हैं, जिन का यह हिस्सा थे और वहां पर अभ्यर्थियों को हिंसा के लिए भड़काने का काम किया जा रहा था.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

वहीं आगरा में भी कई कोचिंग संस्थानों और उनके संचालकों पर जांच की तलवार लटक रही है हालांकि अभी तक आधिकारिक तौर पर किसी भी कोचिंग संस्थान के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की गई है. राज्य के आला पुलिस अधिकारियों की मानें तो कोचिंग संचालकों या उनके संस्थानों पर व्यापक पैमाने पर कोई कार्यवाही करने का आदेश नहीं है लेकिन उनके सत्यापन और वैधता की जांच की जाएगी.

छात्रों को भड़काने वाले कोचिंग संचालकों पर होगी कठोर कार्रवाई

उत्तर प्रदेश के अपर पुलिस महानिदेशक (कानून-व्यवस्था) प्रशांत कुमार ने अपने बयान में कहा कि कोचिंग संचालकों को सूचीबद्ध किया जा रहा है. छात्रों को भड़काने में जिन कोचिंग संचालकों की संलिप्तता पाई जाएगी उन्हें गिरफ्तार किया जा रहा है और कठोर कार्रवाई भी की जाएगी

अग्निपथ योजना के आंदोलन के बाद शुरू हुई पुलिस की जांच के बारे में जानकारी देते हुए प्रशांत कुमार ने बताया कि आंदोलन में जब तक छात्र शामिल थे तब तक पुलिस संवेदनशील थी हालांकि बाद में कुछ असामाजिक तत्व और राजनीतिक तत्व शामिल हुए जिसके बाद हिंसा भड़की. इन सब मामलों में गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है.

जून 20 को अग्निपथ योजना के विरुद्ध भारत बंद के आह्वान पर प्रतिक्रिया देते हुए प्रशांत कुमार ने बताया कि बंद के अफवाहों के बीच भारी पुलिस और अर्धसैनिक बल की तैनाती की गई थी. पूरे प्रदेश में पुलिस के अलावा 141 कंपनी पीएसी और 10 कंपनी सीएपीएफ की तैनाती की गई थी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 21 Jun 2022,08:13 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT