advertisement
आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे (Agra-Lucknow Expressway) पर शुक्रवार, 4 फरवरी की सुबह भीषण हादसा (Accident) होने से हड़कंप मच गया. लखनऊ की ओर से आगरा जा रही एक कार बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र के पास एक्सप्रेसवे पर खड़े एक ट्रेलर में जा घुसी. ट्रेलर से टकराते ही कार के परखच्चे उड़ गए.
वहीं उसमें सवार चार लोगों में तीन की मौके पर ही मौत हो गई, एक की हालत गंभीर होने पर पुलिस ने उसे लखनऊ ट्रॉमा सेंटर रेफर किया है. पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुटी है.
लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे पर आज सुबह लखनऊ से आगरा की ओर जा रही एक नई वेन्यू कार बेटा मुजावर थाना क्षेत्र के किलोमीटर 242 के पास पहुंची ही थी कि एक्सप्रेसवे के किनारे खड़े ट्रेलर में तेज रफ्तार कार पीछे से जा घुसी. कार और ट्रेलर की भिड़ंत होते हैं जोरो से आवाज आई जिसके बाद पास में ही मौजूद यूपीसीड़ा के कर्मचारी दौड़े.
मौके पर पहुंचे कर्मचारियों ने पुलिस घटना की सूचना दी. उधर कार में फंसे लोगों को निकालने का प्रयास किया गया. सूचना पर पहुंचे बेहटा मुजावर थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे.
कार से फंसे चारों लोगों को बाहर निकाला जिसमे तीन की मौके पर ही मौत हो गई. 1 की हालत गंभीर होने पर उसे बांगरमऊ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों ने लखनऊ ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया.
थानाध्यक्ष रमेश चंद्र साहनी ने बताया कि "नई वेन्यू कार है तलाशी में किसी के पास कोई पहचान पत्र नहीं मिला है. किसी तरह परिजनों से संपर्क करने का प्रयास किया जा रहा है. कार में एक युवक के पास से आईकार्ड बरामद हुआ है, जिसमें ब्रजेश त्रिपाठी पुत्र दिनेश त्रिपाठी, 44/1 हजरत दारा शाह रीवा मध्य प्रदेश लिखा है. कयास लगाया जा रहा है कार सवार सभी मध्य प्रदेश के रहने वाले हैं. तीनों मृतकों के शवों को उन्नाव पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया गया है."
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)