Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Medical Education के क्षेत्र में AIIMS को मिला ऑल इंडिया नंबर वन रैंक

Medical Education के क्षेत्र में AIIMS को मिला ऑल इंडिया नंबर वन रैंक

Medical Education Institute Ranking: केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने यह रैंकिंग जारी की है.

IANS
न्यूज
Published:
<div class="paragraphs"><p>चिकित्सा शिक्षा के क्षेत्र में AIIMS को मिला ऑल इंडिया नंबर वन रैंक</p></div>
i

चिकित्सा शिक्षा के क्षेत्र में AIIMS को मिला ऑल इंडिया नंबर वन रैंक

(फोटो- आईएएनएस)

advertisement

(आईएएनएस)। चिकित्सा विज्ञान के क्षेत्र में दिल्ली स्थित ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (AIIMS) देश भर में पहले स्थान पर है। केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने शुक्रवार 15 जुलाई को उच्च शिक्षा संस्थानों के लिए एनआईआरएफ रैंकिंग जारी की है। इस रैंकिंग में एम्स को प्रथम स्थान दिया गया है।

केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने यह रैंकिंग जारी की है। शिक्षा मंत्रालय द्वारा जारी की गई इस रैंकिंग के मुताबिक एम्स जहां देशभर में नंबर वन चिकित्सा शिक्षा संस्थान है, वहीं पीजीआई चंडीगढ़ को देशभर में दूसरा स्थान प्राप्त हुआ है। चिकित्सा शिक्षा के क्षेत्र में तीसरा स्थान क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज वेल्लोर को मिला है।

इसी तरह यदि दंत चिकित्सा शिक्षा की बात करें तो इसमें सवीथा इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एंड टेक्निकल साइंस चेन्नई प्रथम स्थान पर है। फामेर्सी से जुड़े शिक्षण संस्थानों की बात करें तो नई दिल्ली स्थित जामिया हमदर्द देशभर में प्रथम स्थान पर है। दूसरे स्थान पर हैदराबाद का नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ फार्मेसी एजुकेशन एंड रिसर्च है। भारत फार्मेसी के क्षेत्र में तीसरे स्थान पर पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ है। यहां चौथा स्थान नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मास्यूटिकल एजुकेशन एंड रिसर्च मोहाली को मिला है। इस श्रेणी में पांचवा स्थान बिरला इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस पिलानी को दिया गया है।

गौरतलब है कि भारतीय विज्ञान संस्थान बेंगलुरु को देश का सबसे बेहतरीन विश्वविद्यालय घोषित किया गया है। वहीं देशभर के सभी उच्च शिक्षण संस्थानों की ओवरऑल रैंकिंग में आईआईटी मद्रास भारत का शीर्ष शैक्षणिक संस्थान घोषित किया गया है। एनआईआरफ-2022 राष्ट्रीय रैंकिंग में इन संस्थानों ने यह स्थान हासिल किया है।

भारतीय विज्ञान संस्थान बेंगलुरु को देश का सबसे बेहतरीन विश्वविद्यालय घोषित किया गया है। जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) भारत का दूसरा सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालय बना है। वहीं जामिया मिलिया इस्लामिया अब देशभर में तीसरा शीर्ष विश्वविद्यालय बन गया है। रैंकिंग में दिल्ली विश्वविद्यालय के मिरांडा हाउस को भारत का सर्वश्रेष्ठ कॉलेज घोषित किया गया है। दूसरे नंबर पर भी दिल्ली यूनिवर्सिटी का ही हिंदू कॉलेज है। तीसरे स्थान पर चेन्नई प्रेसीडेंसी कॉलेज है।

वहीं यदि मैनेजमेंट संबंधित शिक्षण संस्थानों की बात करें तो एनआईआरएफ रैंकिंग में आईआईएम अहमदाबाद पहले स्थान पर रहा है। आईआईएम बेंगलुरु दूसरे और आईआईएम कोलकाता तीसरे स्थान पर है। यहां हैरानी की बात यह है कि आईआईटी दिल्ली ने मैनेजमेंट शिक्षा के क्षेत्र में भी बड़ी कामयाबी हासिल की है। आईआईटी दिल्ली को इस श्रेणी में चौथा स्थान प्राप्त हुआ है जबकि पांचवां स्थान आईआईएम कोझीकोड को मिला है।

कानूनी शिक्षा से जुड़े शिक्षण संस्थानों की बात करें तो नेशनल लॉ स्कूल ऑफ इंडिया यूनिवर्सिटी बेंगलुरु को प्रथम स्थान मिला है। दूसरे स्थान पर दिल्ली स्थित नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी है। तीसरे स्थान पर सिंबोसिस लॉ स्कूल पुणे है।

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT