Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019एयर इंडिया की फ्लाइट में पेशाब का एक और मामला, पेरिस से दिल्ली की फ्लाइट की घटना

एयर इंडिया की फ्लाइट में पेशाब का एक और मामला, पेरिस से दिल्ली की फ्लाइट की घटना

न्यूयॉर्क से दिल्ली जाने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट में भी ऐसा ही मामला सामने आया था.

क्विंट हिंदी
न्यूज
Published:
<div class="paragraphs"><p>एयर इंडिया </p></div>
i

एयर इंडिया

(फोटो- पीटीआई)

advertisement

न्यूयॉर्क-दिल्ली एयर इंडिया (Air India Flight) की फ्लाइट में एक यात्री के दूसरे पर पेशाब (Urinate) करने के चौंकाने वाली घटना के दस दिन बाद एक और ऐसी ही घटना सामने आई है. गुरुवार, 6 जनवरी को पेरिस से दिल्ली जाने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट में एक पुरुष यात्री ने महिला यात्री के कंबल पर कथित तौर पर पेशाब कर दिया.

हालांकि, दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने क्विंट को बताया कि इस मामले में कोई दंडात्मक कार्रवाई नहीं की गई है. इस केस में आरोपी ने लिखित माफी मांगी जिसके बाद दोनों पक्षों में समझौता हो गया.

लेकिन क्या हुआ था? समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, एयर इंडिया ने एक बयान में बताया कि 6 दिसंबर 2022 को पेरिस से दिल्ली जाने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट 142 में एक यात्री ने साथी यात्री की खाली सीट और कंबल पर पेशाब कर दिया. इस दौरान दूसरा यात्री खुद शौचालय में था.

विमान के पायलट ने कथित तौर पर इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय (IGI) हवाई अड्डे पर एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) को मामले की जानकारी दी थी.

इस घटना के बाद एयरपोर्ट सिक्योरिटी को सूचित किया गया कि पुरुष यात्री कथित रूप से शराब के नशे में था, और चालक दल के निर्देशों का पालन नहीं कर रहा था.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

10 दिन पहले की घटना के बारे में क्या?

26 नवंबर को न्यूयॉर्क से दिल्ली जाने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट में एक बुजुर्ग महिला सहयात्री पर एक नशे में धुत व्यक्ति ने कथित तौर पर पेशाब कर दिया था.

दिल्ली पुलिस ने आरोपी की पहचान कर ली और कहा कि आरोपी शख्स मुंबई में रहता है, लेकिन दूसरे राज्य का रहने वाला है.

DCP एयरपोर्ट ने द क्विंट को बताया कि धारा 294 (अश्लील हरकतें और गाने), 354 (किसी महिला की इज्जत पर खतरा डालना), 509 (किसी महिला की इज्जत पर खतरा डालने के उद्देश्य से एक शब्द बोलना, हावभाव या कोई काम करना), 510 (नशे की हालत में सार्वजनिक स्थान पर दिखाई देना और किसी व्यक्ति को परेशान करना) के तहत मामला दर्ज किया गया है.

इसके अलावा विमान नियमों की धारा 23 भी लगाई गई थी. हालांकि इस मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.

पुलिस ने कहा कि उन्होंने आरोपी को पकड़ने के लिए कई टीमों का गठन किया है और उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT