Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019जियो रिलायंस: अब AirTel 90 दिन तक अनलिमिटेड 4G डेटा देगा

जियो रिलायंस: अब AirTel 90 दिन तक अनलिमिटेड 4G डेटा देगा

दिसंबर तक एयरटेल भी देगा अनलिमिटेड 4 जी डेटा, अब रिलायंस जियो से होगी असली टक्कर

द क्विंट
न्यूज
Updated:
(फोटो: Airtel)
i
(फोटो: Airtel)
null

advertisement

रिलायंस जियो ने मार्केट में आकर कॉम्पीटीशन इस कदर बढ़ा दिया है कि एयरटेल अब अपने ग्राहकों को 90 दिन तक 4G अनलिमिटेड डेटा देगा. गौर फरमाने वाली बात ये है कि एयरटेल 4जी स्पीड में अनलिमिटेड डेटा दे रहा है.

इस डेटा पैक की कीमत 1,495 रुपए मौजूदा ग्राहकों के लिए होगी और 1,494 रुपए नए ग्राहकों को चार्ज किया जाएगा. फिलहाल ये पैक दिल्ली सर्किल में चालू हो गया है और देशभर में आने वाले कुछ दिनों में शुरू हो जाएगा.

एयरटेल ने कहा है कि वो फेयर यूसेज पॉलिसी लागू करेगा जिसका मतलब है कि कुछ जीबी के इस्तेमाल के बाद स्पीड में बदलाव किया जाएगा.

4 जी हैंडसेट वाले उपभोक्ता आम तौर पर बहुत ज्यादा डेटा का इस्तेमाल करते हैं. ये ऑफर उन्हीं को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है. इस पैक के साथ उपभोक्ता 24 घंटे ऑनलाइन रह सकते हैं और डाटा पैक खत्म होने की भी चिंता नहीं रहेगी या फिर बार- बार रिचार्ज नहीं कराना होगा.
अजय पुरी, डायरेक्टर ऑफ ऑपरेशन्स (इंडिया और साउथ एशिया,) भारती एयरटेल

दरअसल ये ऑफर जियो के दिसंबर तक फ्री डेटा के बदले उतारा गया है. देशभर में एयरटेल नंबर-1 मोबाइल कंपनी होने का दावा करती है और इसके उपभोक्ताओं की तादाद भी काफी ज्यादा है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 23 Sep 2016,03:40 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT