advertisement
अजीत पवार कार्यक्रम शुरू होने से पहले से थोड़े नाराज नजर आ रहे थे। हालांकि अजीत पवार जब मंच पर पहुंचे तो कार्यकर्ताओं में मानो खुशी की लहर दौर पड़ी हो। मंच पर बैठने के बाद अजीत पवार के बगल वाली कुर्सी शरद पवार के लिए थी, लेकिन अचानक अजीत पवार ने चाचा शरद की बगल की कुर्सी को छोड़कर नेता पीसी चाको को वहां बैठने के लिए आमंत्रित किया और खुद पहली पंक्ति की ही चौथी कुर्सी पर जाकर बैठ गए।
वहीं जब भाषण की बात आई तो एनसीपी के सभी नेताओं ने भाषण दिया और प्रफुल्ल पटेल ने एक-एक कर सभी को आमंत्रित भी किया। सुप्रिया सुले के भाषण के बाद सांसद अमोल कोल्हे ने भाषण दिया, वहीं प्रफुल्ल पटेल ने जयंत पाटिल से भाषण देने का अनुरोध किया, तभी अजित पवार के समर्थकों ने जमकर हंगामा किया।
वहीं दूसरी ओर जयंत पाटिल के कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी शुरू कर दी। जयंत पाटिल का भाषण के दौरान ही अजीत पवार उठकर चल दिए और पार्टी के नेताओं ने उन्हें फोन भी किया और सुप्रिया सुले नें भी उन्हें मनाने की कोशिश की, इसलिए वह उनके पीछे बाहर गईं।
हालांकि थोड़ी देर बाद वह वापस आए, लेकिन उन्हें भाषण देने का मौका नहीं मिल सका। इसके बाद जब वह मंच से उठकर गए तो कई कार्यकर्ता भी उनके पीछे चले गए और उन्होंने बाद मे मीडिया से कोई बात नहीं की।
--आईएएनएस
एमएसके/एसजीके
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)