Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019एसपी का मैनिफेस्टो: स्मार्टफोन और प्रेशर कुकर से रिझाएंगे अखिलेश

एसपी का मैनिफेस्टो: स्मार्टफोन और प्रेशर कुकर से रिझाएंगे अखिलेश

समाजवादी पार्टी ने जारी किया मैनिफेस्टो, कार्यक्रम में पत्नी डिंपल मौजूद, पिता नदारद

नवनीत गौतम
न्यूज
Updated:
यूपी सीएम अखिलेश यादव (फोेटो: Twitter)
i
यूपी सीएम अखिलेश यादव (फोेटो: Twitter)
null

advertisement

यूपी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर समाजवादी पार्टी ने अपना मैनिफेस्टो जारी कर दिया है. इस दौरान अखिलेश के साथ मंच पर पत्नी डिंपल यादव तो मौजूद थी, लेकिन पिता मुलायम सिंह इस कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए. बताया जा रहा है कि पार्टी नेता आजम खां मुलायम को मनाने के लिए उनके निवास पर भी गए. कार्यक्रम में अखिलेश ने कार्यकर्ताओं से कहा कि अगर आप पांच महीने काम कर लेंगे, तो आपको पांच साल की सरकार मिलेगी. नेताजी के आशीर्वाद, कार्यकर्ताओं, नेताओं के सहयोग से हम अपने कामों को पूरी तरह से जमीन पर उतार सके.

मायावती पर साधा निशाना

कार्यक्रम के दौरान सीएम अखिलेश यादव ने बीएसपी प्रमुख मायावती पर निशाना साधते हुए कहा, 'ये पत्थर वाली सरकार बहुत टीवी पर आ रही है, सोचो टीवी अगर पत्थरों से टकरा गया तो टीवी का क्या होगा.' अखिलेश ने कहा कि वो पत्थर जो लखनऊ और नोएडा में लगे हैं, याद दिलाते हैं कि अगर इनकी सरकार बन जाए तो इससे बड़े बड़े हाथी लगा दिए जाएंगे.

अखिलेश ने कहा,

  • पिछले पांच सालों में लाखों लोगों को नौकरी दी.
  • सरकारी स्‍कूलों में शिक्षा का स्‍तर सुधारा जाएगा.
  • प्राइमरी शिक्षा के लिए कई काम हुए.
  • हम आपको भरोसा दिलाते हैं कि संतुलित विकास के रास्‍ते पर आगे बढ़ेंगे.
  • दोबारा भरोसा मिला तो यूपी का तेजी से विकास करेंगे.
  • हम समाजवादियों को दोबारा बहुमत दीजिए.
  • 2012 के घोषणा पत्र को गंभीरता से लागू किया.
  • लैपटॉप, कन्‍या विद्या धन, पूर्वांचल एक्‍सप्रेस-वे, 1090 वुमेन पावर लाईन, लोहिया आवास सरीखी और योजनाए चलाएंगे.
  • सपा किसान कोष से किसानों की कई समस्‍याओं का समाधान किया जाएगा. किसानों को सुविधा देने पर जोर.
  • यूपी के हर गांव में लैपटॉप पहुंच गया है.
  • आने वाले वक्‍त में सरकार और लोगों को सीधा जोड़ेंगे.
  • गरीबों के लिए समाजवादी निधि.
  • 1 करोड़ 40 लाख लोगों ने रजिस्‍ट्रेशन किया, अगर यही वोट दे दें, तो सपा 300 से ज्‍यादा सीट लाकर विजयी होगी.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

वोटरों को रिझाने के लिए किए ये वादे:

  • आने वाले वक्‍त में सपा एक करोड़ लोगों को मासिक पेंशन देगी.
  • गरीबों को निशुल्‍क गेंहू दिया जाएगा.
  • गरीब महिलाओं को प्रेशर कुकर दिए जांएगे.
  • वरिष्‍ठ नागरिकों के लिए ओल्‍ड ऐज होम बनाए जाएंगे.
  • समाजवादी स्‍मार्ट फोन देने की योजना.
  • अल्‍पसंख्‍कों के लिए कई योजनाएं लाएंगे.
  • मजदूरों के लिए मिड डे मील योजना लाई जाएगी.
  • आगरा, कानपुर, मेरठ में भी मेट्रो.
  • बचे हुए गांवों में जल्‍द बिजली देंगे.
  • गांवों में भी 24 घंटे बिजली देने का काम शुरू करेंगे.
  • किसान के बीमार जानवरों के लिए भी एंबुलेंस की व्‍यवस्‍था करेंगे.
  • कामकाजी महिलाओं के लिए हॉस्‍टल.
  • लैपटॉप के साथ ही पढ़ाई में तेज छात्रों को स्मार्ट फोन भी देंगे.
  • अगली बार सरकार आएगी तो मेट्रो से ही बजट पेश करने का मौका मिलेगा.
  • महिलाओं को रोडवेज की बसों में आधा किराया देना होगा.
  • स्टार्टअप योजना लागू करेगी समाजवादी सरकार.
  • भूतपूर्व सैनिकों के लिए सैनिक कल्‍याण निगम को अध्‍ािक प्रभावी बनाया जाएगा.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 22 Jan 2017,12:46 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT