मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019अक्षय कुमार की Samrat Prithviraj पर UP में सियासत, विपक्ष ने उठाए सवाल, केशव का पलटवार

अक्षय कुमार की Samrat Prithviraj पर UP में सियासत, विपक्ष ने उठाए सवाल, केशव का पलटवार

केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, "अखिलेश जी, आपको स्पष्ट करना चाहिए कि मोहम्मद गोरी के बारे में क्या कहना चाहते हैं."

IANS
न्यूज
Updated:
<div class="paragraphs"><p>अक्षय कुमार की Samrat Prithviraj पर UP में सियासत</p></div>
i

अक्षय कुमार की Samrat Prithviraj पर UP में सियासत

(फोटो: IANS)

advertisement

यूपी में पृथ्वीराज फिल्म को लेकर सियासत गरमा गई है। मुख्यमंत्री ने गुरुवार को अपने मंत्रियों और विधायकों के साथ फिल्म की विशेष स्क्रीनिंग देखी तो सपा और कांग्रेस ने सवाल उठाये। इस पर सरकार की ओर से उपमुख्यमंत्री केशव ने पलटवार भी किया।

सपा मुखिया अखिलेश यादव ने ट्वीट के माध्यम से लिखा कि उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार फिल्म मुफ्त के बजाय टिकट लेकर देखती तो इससे राज्य के राजस्व का नुकसान नहीं होता।

सपा मुखिया अखिलेश यादव ने नसीहत देते हुए अपने पहले ट्वीट में कहा कि ऐतिहासिक फिल्म देखने के बाद कैबिनेट से आग्रह है कि उत्तर प्रदेश की वर्तमान हालत भी देखें। इतिहास के आटे से वर्तमान की रोटी नहीं बन सकती।

इसके कुछ देर बाद अखिलेश यादव ने एक तस्वीर भी पोस्ट की जिसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ फिल्म के कलाकारों और अपने मंत्रियों के साथ स्पेशल स्क्रीनिंग देख रहे हैं। अखिलेश ने तस्वीर के साथ ट्वीट किया कि लोकभवन में सपा सरकार के बनाए आधुनिक आडिटोरियम में भाजपा सरकार की कैबिनेट ऐतिहासिक फिल्म देख रही है। वैसे फिल्म पीछे बैठकर देखी जाए तो और भी अच्छी दिखती है और मुफ्त के बजाय टिकट लेकर भी क्योंकि इससे राज्य के राजस्व का नुकसान नहीं होता।

अखिलेश यादव के इस ट्वीट पर उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि, अखिलेश यादव जी फिल्म सम्राट पृथ्वीराज पर आपका कमेंट मानसिक दिवालियेपन का परिचायक है। आपको स्पष्ट करना चाहिए कि आक्रमणकारी मोहम्मद गोरी के बारे में क्या कहना चाहते हैं।

उधर, कांग्रेस ने भी सरकार के फिल्म देखने पर सवाल खड़े किए।

कांग्रेस प्रवक्ता अंशु अवस्थी ने कहा कि यूपी सरकार पूरे प्रदेश की पिक्च र खराब करके यहां फिल्म देख रही है। पृथ्वीराज के नाम पर फिल्म देखें अच्छी बात है। लेकिन उनके आचरण से सीखने की जरूरत है। उन्होंने अपनी जनता के लिए त्याग किया है। यहां उसके उलट आचरण हो रहा है। जो भी इस सरकार में रोजागर मांगता है उसे लाठी से पीटा जाता है। सरकारी नौकरी को खत्म किया जा रहा है। कहा कि खूब फिल्म देखें पर उनसे मिलने वाले लाभ को जनता को बताएं।

ज्ञात हो कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने फिल्म सम्राट पृथ्वीराज को रिलीज होने से पहले ही उत्तर प्रदेश में टैक्स फ्री करने की घोषणा कर दी है। सीएम योगी ने अक्षय कुमार और मानुषी छिल्लर अभिनीत फिल्म सम्राट पृथ्वीराज देखने के बाद कहा कि उत्तर प्रदेश में यह फिल्म टैक्स फ्री की जाएगी। उन्होंने कहा कि मैं इस फिल्म के निर्देशक को और कास्ट को बधाई देता हूं। मुझे कई वर्षों के बाद किसी फिल्म को देखने का अवसर प्राप्त हुआ। मुझे कुछ देरी हुई आने में, पर आप सबने देखा।

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 03 Jun 2022,07:42 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT