Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Qलखनऊ: अटल के 93वें जन्मदिन पर 93 कैदी रिहा, योगी आज जाएंगे गुजरात

Qलखनऊ: अटल के 93वें जन्मदिन पर 93 कैदी रिहा, योगी आज जाएंगे गुजरात

पढ़िए उत्तरप्रदेश से जुड़ी सभी बड़ी खबरें

क्विंट हिंदी
न्यूज
Updated:
अटल के 93वें जन्मदिन पर 93 कैदी रिहा, व्यापारी की हत्या
i
अटल के 93वें जन्मदिन पर 93 कैदी रिहा, व्यापारी की हत्या
(फोटो: Altered by The Quint)

advertisement

अटल के 93वें जन्मदिन पर उत्तर प्रदेश में 93 कैदी रिहा किये गये

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के 93वें जन्मदिन के अवसर पर प्रदेश के अलग-अलग जेलों से 93 कैदी रिहा किये गये. राज्य की योगी सरकार ने पूर्व प्रधानमंत्री के सम्मान में इन कैदियों को रिहा करने का निर्णय लिया था. इन कैदियों ने अपनी जेल की सजा पूरी कर ली थी लेकिन इन पर जो जुर्माना लगाया गया था और वे इसे नहीं भर पाने की वजह से रिहा नहीं हो पा रहे थे. इन सभी कैदियों का जुर्माना भरने के लिये जेल विभाग ने विभिन्न स्वंय सेवी संस्थाओं और ट्रस्ट की मदद ली. ऐसे कैदियों की संख्या 135 थीं जिनमें से 93 की सूची बनायी गयी और उन्हें रिहा कर दिया गया.

पूरी खबर पढ़ें: हिंदुस्तान

मुख्यमंत्री योगी आज जाएंगे गुजरात

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को गुजरात में नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने गांधीनगर जाएंगे. वापस लौटकर शाम 5 बजे वह प्रदेश कैबिनेट की बैठक भी करेंगे.
गांधीनगर (गुजरात) में होने जा रहे इस शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी शामिल होंगे. समारोह में विजय रूपाणी दूसरी बार गुजरात के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. योगी आदित्यनाथ ने गुजरात विधानसभा के चुनाव में धुआंधार सभाएं भी की थीं. मुख्यमंत्री शाम 5 बजे प्रदेश कैबिनेट की बैठक करेंगे. विधानसभा सत्र देर तक चल जाने के कारण पिछले मंगलवार को कैबिनेट की बैठक नहीं हो पाई थी.

पढ़ें पूरी खबर: हिंदुस्तान

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

सुल्तानपुर में कारोबारी की गोली मारकर हत्या

अखंडनगर थानाक्षेत्र के राहुलनगर बाजार में सोमवार को देर शाम बाइक सवार तीन बदमाशों ने डीजल व्यवसायी गौरव सिंह की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी. वारदात को अंजाम देने के बाद हत्यारे फरार हो गए. सरेशाम हुई इस घटना से स्थानीय लोग डरे हुए हैं. मौके पर दर्जनों लोग इकट्ठा हो गए और बेलवाई-हलियापुर मार्ग जाम कर प्रदर्शन करने लगे. खबरों के मुताबिक घटनास्थल पर देर से पहुंची पुलिस को भीड़ का गुस्सा भी झेलना पड़ा.

प्रदर्शनकारियों ने यूपी 100 सेवा की एक पीआरवी और कस्बे की कुछ दुकानों में आग लगा दी. हालात बेकाबू हो गए तो एसओ अखंडनगर प्रभात वर्मा ने उच्चाधिकारियों को मामले की सूचना दी. जिसके बाद आसपास के कई थानों की फोर्स राहुल नगर भेजी गई. सूत्रों की माने तो बीते दिनों की गई सतीश तिवारी की हत्या के प्रतिशोध में गौरव को मौत के घाट उतारा गया है.

पढ़ें पूरी खबर: दैनिक जागरण

राजनीतिक विकल्प की जल्द करूंगा तलाश: शिवपाल

पूर्व मंत्री और सपा के वरिष्ठ नेता शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश में चुनावों से पूर्व पार्टी में विवाद और दरार न पड़ी होती तो प्रदेश में आज सपा की ही सरकार होती. सोमवार को सैमरा गांव में किसान ग्रामीण गोदाम के उद्घाटन अवसर पर शिवपाल ने कहा कि वह जल्द ही एक राजनीतिक विकल्प की घोषणा करेंगे. इस विकल्प की तैयारी कर ली गई है जो वर्ष 2019 के चुनावों में बीजेपी से मुकाबला करेगा. उन्होंने वर्तमान योगी सरकार की नीतियों पर सवाल उठाए. शिवपाल बोले कि भाजपा ने यूपी में चुनाव के वक्त किसानों की आय दोगुनी करने का वादा किया था लेकिन आज आलू कौड़ियों के भाव बिक रहा है. किसान, व्यापारी, मजदूर सब अच्छे दिन के इंतजार में हैं. जीएसटी में एक टैक्स की बात की गई थी, अब राज्य व केंद्र का अलग-अलग टैक्स और साल में 37 बार रिटर्न भरना पड़ा रहा है.

पूरी खबर पढ़ें: दैनिक जागरण

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 26 Dec 2017,06:30 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT