Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019इलाहाबाद चुनाव रिजल्ट 2024 Live Updates: शुरुआती रुझानों में नीरज त्रिपाठी आगे

इलाहाबाद चुनाव रिजल्ट 2024 Live Updates: शुरुआती रुझानों में नीरज त्रिपाठी आगे

Allahabad Lok Sabha Election Result 2024 Live Updates: इलाहाबाद लोकसभा चुनाव के नतीजों पर सभी ताजा समाचार और अपडेट प्राप्त करें।

क्विंट हिंदी
न्यूज
Published:
<div class="paragraphs"><p>Allahabad Election Results  live updates for Lok Sabha election 2024</p></div>
i

Allahabad Election Results live updates for Lok Sabha election 2024

फोटो: क्विंट हिंदी

advertisement

Allahabad Lok Sabha Election Result 2024 Live Updates: इलाहाबाद (Allahabad) लोकसभा सीट से उज्ज्वल रमन सिंह (कांग्रेस) (Ujjwal Raman Singh (Congress)) और नीरज त्रिपाठी (बीजेपी) (Neeraj tripathi (BJP)) उम्मीदवार हैं. इलाहाबाद (Allahabad) सीट पर ताजा रुझानों को लगातार अपडेट करते रहेंगे.

इलाहाबाद (Allahabad) लोकसभा सीट से साल 2019 में बीजेपी (BJP) के रितु भगुना जोशी (Ritu Bhaguna Joshi) ने जीत हासिल की. उन्होंने एसपी (SP) के राजेंद्र सिंह पटेल (Rajendra Singh Patel) को हराया था. 2014 में बीजेपी (BJP) उम्मीदवार श्यामा चरण गुप्ता (Shyama Charan Gupta) की जीत हुई थी. तब एसपी (SP) उम्मीदवार कुंवर रेवती रमण सिंह उर्फ (Kunwar Rewati Raman Singh Alias) दूसरे नंबर पर थे.

इलाहाबाद (Allahabad) लोकसभा सीट के रिजल्ट पर लाइव अपडेट

इलाहाबाद (Allahabad) लोकसभा सीट पर मुख्य मुकाबला नीरज त्रिपाठी (बीजेपी) (Neeraj tripathi (BJP)) और उज्ज्वल रमन सिंह (कांग्रेस) (Ujjwal Raman Singh (Congress)) के बीच माना जा रहा है. ताजा रुझानों के साथ इलाहाबाद (Allahabad) सीट रिजल्ट को अपडेट करते रहेंगे.

इलाहाबाद (Allahabad) लोकसभा सीट पर 25 May को Phase 6 में वोट डाले गए थे.

इलाहाबाद (Allahabad) लोकसभा सीट में मेजा, करछना, इलाहाबाद दक्षिण, बारा, कोरांव विधानसभा सीटें आती हैं.

इलाहाबाद (Allahabad) लोकसभा सीट उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की 80 सीटों में से एक है.

28 राज्यों और 9 केन्द्र शासित प्रदेशों की 543 लोकसभा सीटों पर 90 करोड़ से अधिक मतदाता हैं. 7 हजार से अधिक उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. 19 अप्रैल से 1 जून तक 7 चरणों में मतदान हुए. अब रिजल्ट के लिए लगातार अपडेट कर रहे हैं.

उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के 10 सालों का रिकॉर्ड

लोकसभा चुनाव के लिए उत्तर प्रदेश सबसे महत्वपूर्ण माना जाता है क्योंकि यहां लोकसभा की सबसे ज्यादा सीटें हैं. लोकसभा चुनाव 2024 में उत्तर प्रदेश में 19 अप्रैल से 1 जून तक सभी सात चरणों में मतदान हुए.

उत्तर प्रदेश की कुल 80 लोकसभा सीटों में से भाजपा (BJP) 75 सीटों पर चुनाव लड़ रही है जबकि अपना दल (सोनेलाल) (Apna Dal-Sonelal), राष्ट्रीय लोकदल (रालोद)(RLD) को दो-दो और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (Suheldev Bharatiya Samaj Party) (एसबीएसपी) को एक सीट मिली है. उत्तर प्रदेश में इंडिया गठबंधन के दलों समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) (सपा) ने 62 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं. कांग्रेस (Congress) ने 17 और तृणमूल कांग्रेस (Trinamool Congress) एक सीट पर चुनाव लड़ रही है.

उत्तर प्रदेश में 2019 के लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) (सपा) और बहुजन समाज पार्टी (Bahujan Samaj Party) (बसपा) ने साथ चुनाव लड़ा था. इस गठबंधन ने कुल 15 सीटें (10 बसपा और 5 सपा) पर जीत हासिल की. भाजपा (बीजेपी) (Bharatiya Janata Party) ने 62 सीटें जीतकर अपनी बढ़त बरकरार रखी. उसके सहयोगी दलों ने दो सीटें हासिल कीं. कांग्रेस सिर्फ एक सीट जीत सकी.

2014 के लोकसभा चुनावों में भाजपा को 71 सीटें मिलीं. सपा के पास सिर्फ पांच और कांग्रेस के पास दो सीटें रह गई थीं. बसपा को एक भी सीट नहीं मिली थी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT