advertisement
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि 5,726 तीर्थयात्री गुरुवार को जम्मू के भगवती नगर आधार शिविर से घाटी के लिए रवाना हुए।
सूत्रों ने कहा, इनमें से 2,109 बालटाल आधार शिविर जा रहे हैं, जबकि 3,617 पहलगाम आधार शिविर जा रहे हैं।
तीर्थयात्री या तो बालटाल मार्ग से या पारंपरिक पहलगाम मार्ग से गुफा मंदिर पहुंचते हैं।
बालटाल मार्ग का उपयोग करने वालों को गुफा मंदिर तक पहुंचने के लिए 14 किमी तक चलना पड़ता है, जबकि पहलगाम मार्ग का उपयोग करने वालों को गुफा मंदिर तक पहुंचने के लिए 48 किमी की दूरी तय करनी पड़ती है।
तीर्थयात्री बालटाल मार्ग से मंदिर के दर्शन कर उसी दिन आधार शिविर लौट जाते हैं। तीर्थयात्रियों के लिए दोनों मार्गो पर हेलीकॉप्टर सेवाएं भी उपलब्ध हैं।
अमरनाथ यात्रा 30 जून को शुरू हुई थी और 11 अगस्त को रक्षा बंधन त्योहार के साथ श्रावण पूर्णिमा पर समाप्त होगी।
--आईएएनएस
पीके/एसजीके
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)