Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019भारी बारिश और भूस्खलन की वजह से रोकी गई अमरनाथ यात्रा

भारी बारिश और भूस्खलन की वजह से रोकी गई अमरनाथ यात्रा

पहलगाम, बालटाल में भारी बारिश हो रही है. श्री अमरनाथ जी श्राइन बोर्ड के मुताबिक कई जगहों पर रास्ते खराब हो गए हैं

द क्विंट
न्यूज
Published:
भारी बारिश और भूस्खलन के कारण अमरनाथ यात्रा रोकी गई
i
भारी बारिश और भूस्खलन के कारण अमरनाथ यात्रा रोकी गई
(फोटो: ANI)

advertisement

अमरनाथ यात्रा में बारिश ने अड़ंगा लगा दिया है. उधमपुर के पास भू-स्खलन की वजह से नेशनल हाइवे बंद हो गया है. इसके बाद श्री अमरनाथ जी श्राइन बोर्ड ने यात्रा को फिलहाल रोकने का फैसला किया है.

बताया जा रहा है कि पहलगाम और बालटाल में भारी बारिश हो रही है. अमरनाथ जी श्राइन बोर्ड के अधिकारियों के मुताबिक बारिश की वजह से कई जगहों पर रास्ते खराब हो गए हैं.

जो श्रद्धालु बालटाल और नुनवान के बेस कैंप की तरफ निकल चुके हैं उनसे अनुरोध है आगे बढ़ने से पहले वो लोग कंट्रोल रूम या हेल्पलाइन के जरिए यात्रा का अपडेट ले लें.
श्री अमरनाथ जी श्राइन बोर्ड

पहले दिन खराब मौसम के बावजूद अमरनाथ की पवित्र गुफा में गुरुवार को करीब 6000 से ज्यादा तीर्थयात्रियों ने दर्शन किए. वहीं रास्ते में पत्थर गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई थी.

2481 तीर्थयात्रियों का दूसरा जत्था जम्मू से 66 गाड़ियों में यात्रा के दो आधार शिविरों के लिए रवाना हुआ था. इस जत्थे में 1638 पुरुष, 663 महिलाएं और 180 साधु शामिल थे. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि तीर्थयात्रियों की पहरेदारी केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवान कर रहे हैं.

इस साल अमरनाथ यात्रा पिछले साल के 48 दिनों की तुलना में आठ दिन कम होगी और यह सात अगस्त को श्रवण पुर्णिमा (रक्षा बंधन) को खत्म हो जाएगी.

(इस एडमिशन सीजन में द क्विंट ने कॉलेजों से जुड़े आपके सवालों के जवाब देने के लिए CollegeDekho.com के विशेषज्ञों को आमंत्रित किया है. अपने सवाल eduqueries@thequint.com पर भेजें.)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT