Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019आत्मघाती हमले से दहला काबुल, 95 की मौत, 163 घायल

आत्मघाती हमले से दहला काबुल, 95 की मौत, 163 घायल

अब तक किसी आतंकी संगठन ने नहीं ली हमले की जिम्मेदारी

क्विंट हिंदी
न्यूज
Updated:
आत्मघाती हमलावर ने दिया वारदात को अंजाम
i
आत्मघाती हमलावर ने दिया वारदात को अंजाम
(फोटोः ANI)

advertisement

अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में शनिवार को एक आत्मघाती कार बम विस्फोट में अब तक 95 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 163 अन्य घायल हो गए हैं. मध्य काबुल के भीड़भाड़ वाले इलाके सिदारत स्क्वेयर के पास ये विस्फोट हुआ है. यहां कई सरकारी कार्यालय स्थित हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

समाचार एजेंसी एएफपी के मुताबिक, स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता इस्माइल कवॉसी ने कहा, "40 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है और 140 लोग घायल हो गए हैं. घायलों को काबुल के आस-पास के अस्पतालों में ले जाया गया है."

सूत्र ने बताया कि विस्फोट की चपेट में आए लोगों में महिलाएं और बच्चे शामिल हैं. इस क्षेत्र में अफगान गृह मंत्रालय की पुरानी इमारत स्थित है. सुरक्षा बलों ने एहतियाती कदम के तहत इलाके को घेर लिया है. किसी भी समूह ने अभी तक हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 27 Jan 2018,05:36 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT