advertisement
नई दिल्ली, 28 फरवरी (आईएएनएस)| अमेजन प्राइम वीडियो ने बुधवार को डिज्नी इंडिया के साथ सामग्री समझौते की घोषणा की।
इस समझौते के तहत अमेजन प्राइम वीडियो मार्वल और एबीसी के आगामी सात अंतर्राष्ट्रीय टाइटल्स की स्ट्रीमिंग करेगी।
ये शोज अमेरिका में प्रीमियर के तुरंत बाद भारत में प्राइम सदस्यों को उपलब्ध होंगे।
इन सात शोज में से चार मार्वल सीरीज के हैं, जिसमें 'इनह्यूमंस' और 'रनावेज' है, जो पहले से ही स्ट्रीम के लिए उपलब्ध हैं। साथ ही 'क्लॉक एंड डैगर' तथा तीन एबीसी सीरीज के शो हैं जिनमें 'द क्रासिंग', 'स्टेशन 19' शामिल है तथा 'एलोन टूगेदर' पहले से ही उपलब्ध है।
इसके अतिरिक्त प्राइम सदस्यों के लिए 'डेस्परेट हाउसवाइव्स', 'ग्रेज एनोटोमी', 'क्रिमिनल माइंड्स' और 'कैसल' जैसे अंतर्राष्ट्रीय सीरीज के पूरे सीजन उपलब्ध होंगे।
अमेजन प्राइम वीडियो इंडिया के निदेशक (कंटेंट) विजय सुब्रमण्यम ने एक बयान में कहा, हम मार्वल और एबीसी से हमारे सदस्यों के लिए गुणवत्तापूर्ण कंटेट लाकर उत्साहित हैं। चाहे वह पुराने पसंदीदा शो हों, या नए शो हों, हमें भरोसा है कि हर किसी को अपनी पसंद का कुछ ना कुछ मिलेगा।
उन्होंने कहा, आगमी शोज के जो कंटेट हैं, उन्हें हम अमेरिका में प्रीमियर के तुरंत बाद भारत में उपलब्ध कराकर काफी रोमांचित महसूस कर रहे है।
(ये खबर सिंडिकेट फीड से ऑटो-पब्लिश की गई है. हेडलाइन को छोड़कर क्विंट हिंदी ने इस खबर में कोई बदलाव नहीं किया है.)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)